कैलादेवी थानाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि मामले के अनुसंधान में स्मैक सप्लाई के बारे में मिली जानकारी के आधार पर उनके नेतृत्व में गठित टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो और आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इनमें एक आरोपी हिम्मत सिंह मीणा निवासी खेडीशीश थाना सदर हिण्डौनसिटी तथा दूसरा आरोपी सोनू गुर्जर निवासी मानपुरा गुजरान थाना अकलेरा जिला झालाबाड है। हिम्मतसिंह को जयपुर से तथा सोनू को अकलेरा से गिरफ्तार किया गया।
निरंजन कुमार के अनुसार सोनू के खिलाफ स्मैक तस्करी के आरोप के दो मुकदमें दर्ज हैं जबकि हिम्मत सिंह के खिलाफ 12 आपराधिक मामले अलग- अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं और वह हिण्डौन सदर थाना का हिस्ट्रीशीटर है। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में गुमानसिंह, रविराज तथा शिवचरण शामिल थे। इन दोनों से स्मैक तस्करी के मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।