मांगों को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों ने पंचायत समिति में किया प्रदर्शन
Village development officers demonstrated in Panchayat Samiti regarding demands. Village Development Officers submitted a memorandum. Demand for recruitment on vacancies and vacancies
ग्राम विकास अधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन -वेतन विसंगति व रिक्त पदों पर भर्ती की मांग

हिण्डौनसिटी. वेतन विसंगति व रिक्त पदों की भर्ती समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों ने बुधवार को पंचायत समिति परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद विकास अधिकारी के नाम पंचायत प्रसार अधिकारी ज्ञानसिंह को ज्ञापन सौंप समस्याओं के निराकरण की मांग की।
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ की हिण्डौन उपशाखा के अध्यक्ष चन्दनसिंह ने बताया कि राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्र में मूर्त रुप प्रदान करने में ग्राम विकास अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। लेकिन सरकार इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।
सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने वेतन विसंगति दूर करने, ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती करने, डीआरडीए के छंटनीशुदा नियमित कार्मिक, जो ग्राम विकास अधिकारी के पद पर विगत 19 वर्षों से चार हजार रुपए के मासिक मानदेय पर कार्यरत हंै उन्हें पुनर्नियुक्ति की प्रथम तिथि से समायोजित कर नियमित वेतन श्रृंखला स्वीकृत करने, संवर्ग सशक्तिकरण एवं पदोन्नति करने, स्थानांतरण नीति बनाने, अत्यधिक कार्यभार की समीक्षा करने, ग्राम पंचायतों में सहायक कर्मचारियों का पदस्थापन करने की मांग की गई। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी माधोसिंह, रामकुमार शर्मा, प्यारसिंह, कुलदीप डागुर आदि मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज