scriptVillagers came to lock the school, on persuasion, the matter of tussle | स्कूल में ताला लगाने पहुंचे ग्रामीण, समझाइश पर माने शिक्षकों के बीच खींचतान का मामला | Patrika News

स्कूल में ताला लगाने पहुंचे ग्रामीण, समझाइश पर माने शिक्षकों के बीच खींचतान का मामला

locationकरौलीPublished: Jul 25, 2023 12:39:15 pm

Submitted by:

Jitendra Sharma

कुडग़ांव. करौली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चैनपुर बर्रिया के गांव हरजनपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पिछले महीने से अध्यापकों के बीच चल रही आपसी खींचतान के विरोध में सोमवार को ग्रामीण विद्यालय में ताला लगाने पहुंचे। बाद में पीईईओ की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने ताला नहीं लगाया। पीईईओ ने मंगलवार तक समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षकों के बीच खींचतान और इससे स्कूल में माहौल खराब होने के बारे में पिछले दिनों भी विरोध प्रदर्शन किया था। जिस पर अधिकारियों ने शीघ्र ही स्ट

स्कूल में ताला लगाने पहुंचे ग्रामीण, समझाइश पर माने शिक्षकों के बीच खींचतान का मामला
स्कूल में ताला लगाने पहुंचे ग्रामीण, समझाइश पर माने शिक्षकों के बीच खींचतान का मामला
स्कूल में ताला लगाने पहुंचे ग्रामीण, समझाइश पर माने शिक्षकों के बीच खींचतान का मामला कुडग़ांव. करौली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चैनपुर बर्रिया के गांव हरजनपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पिछले महीने से अध्यापकों के बीच चल रही आपसी खींचतान के विरोध में सोमवार को ग्रामीण विद्यालय में ताला लगाने पहुंचे। बाद में पीईईओ की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने ताला नहीं लगाया। पीईईओ ने मंगलवार तक समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षकों के बीच खींचतान और इससे स्कूल में माहौल खराब होने के बारे में पिछले दिनों भी विरोध प्रदर्शन किया था। जिस पर अधिकारियों ने शीघ्र ही स्टॉफ बदलने का आश्वासन दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई और स्कूल में अध्यापकों की खींचतान जारी है। जिस पर गुस्साए ग्रामीण सोमवार को विद्यालय में ताला लगाने पहुंचे थे। इस बारे में करौली के सीबीईओ सर्वेश गुप्ता का कहना है कि ग्रामीणों से समझाइश कर शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.