scriptजयकारों के बीच गूंजते रहे मंगल गीतों के स्वर | Voices of Mangal songs resonating among cheers | Patrika News

जयकारों के बीच गूंजते रहे मंगल गीतों के स्वर

locationकरौलीPublished: Jun 07, 2019 07:34:27 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

www.patrika.com

karauli hindi news

जयकारों के बीच गूंजते रहे मंगल गीतों के स्वर

करौली. यहां के प्रसिद्ध मदनमोहनजी मंदिर में शुक्रवार से भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इससे पहले कलशयात्रा निकाली गई। कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मदनमोहनजी मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में 151 महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर मंगल गीत गाती हुई चल रही थीं। रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया।
इस बीच गूंज रहे जयकारों से माहौल धर्ममय हो गया। वहीं कथा वाचक घोड़ी पर सवार थे। आयोजक श्रीमद् भागवत पुराण को सिर पर लेकर चल रहे थे, जबकि ध्वजा वाहक यात्रा में आगे घोड़ी पर ध्वजा थामें चल रहे था। एडवोकेट सूर्य प्रकाश भट्ट की ओर से आयोजित कथा में कथावाचक श्रीभगवान कटारा द्वारा कथा वाचन किया जाएगा।
मोबाइल एप्लीकेशन से होगी आर्थिक गणना
करौली. देश में शनिवार से सातवीं आर्थिक गणना शुरू होगी। इसके लिए शुक्रवार को यहां पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश मीना ने बताया कि 7वीं आर्थिक गणना सम्पूर्ण भारत में 8 जून से शुरू होगी। प्रशिक्षण के दौरान मीना ने 7वीं आर्थिक गणना की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आर्थिक गणना पेपरलेस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से होगी।
आर्थिक गणना की कार्यकारी एजेन्सी सीएससी को बनाया है, जिनके द्वारा नियुक्त प्रत्येक ग्राम स्तरीय प्रगणक एंड्रॉयड मोबाइल से एप्लीकेशन पर लॉगिन कर प्रत्येक घर-घर जाकर आर्थिक प्रतिष्ठान की गणना करेंगे। एनएसएसओ के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी आर.पी. मीना ने आर्थिक गतिविधियों का वर्गीकरण करना बताया तथा एनआईसी कोर्ड 2008 के बारे मे विस्तार से समझाया। प्रशिक्षण में आर्थिक गणना के महत्व एवं इसका भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्व का उल्लेख किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला उद्योग अधिकारी अमृत लाल मीना सहित ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सपोटरा, टोडाभीम, नादौती, मण्डरायल, करौली तथा सीएससी के जिला कोर्डिनेटर एवं मैनेजर, बीएलई एवं प्रगणको ने भाग लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो