स्वयंसेवकों ने रैली निकाल लोगों को किया जागरुक
करौलीPublished: Dec 25, 2021 10:09:43 pm
Volunteers took out a rally and made people aware
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर


स्वयंसेवकों ने रैली निकाल लोगों को किया जागरुक
हिण्डौनसिटी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत लग रहे विशेष शिविर के तहत शनिवार को रैली निकाली गई। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के आस-पास की बस्तियों में पहुंच लोगों को स्वच्छता व कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीनिवास गुर्जर ने बताया कि रैली को प्राचार्य रामराज मीणा व एनएसएस समन्वयक सुरेश मीणा ने हरी झंडी दिखा का रवाना किया। रैली अभय विद्या मंदिर विद्यालय के पीछे स्थित कॉलोनियों से निकली। स्वयंसेवकों ने लोगों को स्वच्छता, सामाजिक सद्भाव, केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी ने बातया कि 22 दिसम्बर से लग रहे शिविर में महाविद्यालय के गांधी पार्क की सफाई की व पेड पौधों की सिंचाई व सारसंभाल की। राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ. रितेश जैनने गांधी ने दर्शन की प्रासंगिकता के बारे में बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय यूनिट की कार्यक्रम अधिकारी भोली मीणा ने राष्ट्रपिता गांधी की सामाजिक जीवन में प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान दिया।