script

लोकतंत्र के लिए पहले लेंगे वोट का संकल्प, फिर होगा विवाह,आमंत्रण कार्ड पर लिखवाया लोकतंत्र के लिए करें मतदान

locationकरौलीPublished: Apr 12, 2019 10:06:21 pm

Submitted by:

vinod sharma

rajasthan patrika hindi news.com

Voting for the first time for democracy will be the resolution, then mVoting for the first time for democracy will be the resolution, then mVoting for the first time for democracy will be the resolution, then mVoting for the first time for democracy will be the resolution, then mVoting for the first time for democracy will be the resolution, then mVoting for the first time for democracy will be the resolution, then mVoting for the first time for democracy will be the resolution, then mVoting for the first time for democracy will be the resolution, then m

लोकतंत्र के लिए पहले लेंगे वोट का संकल्प, फिर होगा विवाह,आमंत्रण कार्ड पर लिखवाया लोकतंत्र के लिए करें मतदान

लोकतंत्र के लिए पहले लेंगे वोट का संकल्प, फिर होगा विवाह,आमंत्रण कार्ड पर लिखवाया लोकतंत्र के लिए करें मतदान
करौली. लोकतंत्र के पर्व में आहूति देने के लिए मूल निवासी सामाजिक सेवा संस्था की ओर से अनूठी पहल शुरू करने का निर्णय किया है। इसके तहत संस्था द्वारा करौली में १७ अप्रेल को होने वाले सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह से पहले वर-वधू व उनके रिश्तेदारों को मतदान का संकल्प दिलाया जाएगा। इसके बाद विवाह की रस्म शुरू होंगी तथा कलश यात्रा के कलशों पर भी मतदान करने के स्टीकर चस्पा किए जाएंगे।
यह नई पहल राजस्थान पत्रिका की ओर से लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे अभियान से प्रेरित होकर संस्था के लोगों ने की है। मूल निवासी सामाजिक सेवा संस्था का विवाह सम्मेलन १७ अप्रेल को करौली में होगा, जिसमें सभी समाजों के रिकॉर्ड 1७० जोड़ों का विवाह होगा। सम्मेलन में लगभग २० हजार से अधिक लोग भाग लेंगे। इसके आमंत्रण कार्ड पर 6 मई को मतदान अवश्य करें भी लिखवाया गया है। शुक्रवार को संस्था के पदाधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिय़ा को भी आयोजन का निमंत्रण पत्र भेंट किया। पहाडिय़ा ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए संस्था द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। उन्होंने प्रशासन की ओर से सहयोग का विश्वास भी दिलाया। इस दौरान संस्था के शैलेन्द्र कुमार बागोरिया, रामवीर रामपुर, प्रभाव चौधरी, जमनालाल करौली, नरेन्द्र, कमल कोंडर, रामस्वरूप रोधई आदि मौजूद थे।
पत्रिका बना सारथी
मूल निवासी सामाजिक सेवा संस्था के जिलाध्यक्ष वीरपाल भीकमपुरा व शिक्षक संघ अम्बेडकर के जिलाध्यक्ष अमृतलाल छाबड़ा ने बताया कि राजस्थान पत्रिका द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें आए दिन मुद्दा क्या है पर चर्चा व वोट का संकल्प दिलाया जा रहा है। इस कारण मूल निवासी सामाजिक सेवा संस्था ने लोकतंत्र के पर्व में अपनी भूमिका सक्रियता से निभाने का निर्णय किया है। उन्होंने राजस्थान पत्रिका के अभियान की सराहना भी की।
उपहारों पर भी लिखवाएंगे मतदान करें
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि आयोजन समिति की ओर से दर्जनों उपहार वधू पक्ष को दिए जाएंगे। उपहारों पर भी मतदान करें लिखवाया जाएगा, जिससे लोग मतदान के लिए प्रेरणा लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर मतदान जागरुकता की प्रदर्शनी भी जिला प्रशासन लगाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो