scriptwall collapsed during the ongoing widening and security wall construction work in valley located on Mehandipur Balaji Marg. | बालाजी घाटी में तीसरी बार ढही सुरक्षा दीवार, बाल-बाल बचे मजदूर | Patrika News

बालाजी घाटी में तीसरी बार ढही सुरक्षा दीवार, बाल-बाल बचे मजदूर

locationकरौलीPublished: Sep 10, 2023 12:22:58 pm

Submitted by:

Kirti Verma

मेहंदीपुर बालाजी मार्ग स्थित घाटी में चल रहे चौड़ाईकरण एवं सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को एक बार फिर सुरक्षा दीवार भरभराकर ढह गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया। सुरक्षा दीवार के तीसरी बार गिरने से इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।

balaji_.jpg

करौली/टोडाभीम. मेहंदीपुर बालाजी मार्ग स्थित घाटी में चल रहे चौड़ाईकरण एवं सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को एक बार फिर सुरक्षा दीवार भरभराकर ढह गई। इस दौरान सुरक्षा दीवार के पास कार्य कर रहे लगभग एक दर्जन मजदूर और घाटी की तलहटी में से वाल के पुरा को जाने वाले रास्ते में निकलने वाले राहगीर भी बाल-बाल बच गए। जिससे बड़ा हादसा टल गया। सुरक्षा दीवार के तीसरी बार गिरने से इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.