करौलीPublished: Sep 10, 2023 12:22:58 pm
Kirti Verma
मेहंदीपुर बालाजी मार्ग स्थित घाटी में चल रहे चौड़ाईकरण एवं सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को एक बार फिर सुरक्षा दीवार भरभराकर ढह गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया। सुरक्षा दीवार के तीसरी बार गिरने से इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।
करौली/टोडाभीम. मेहंदीपुर बालाजी मार्ग स्थित घाटी में चल रहे चौड़ाईकरण एवं सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को एक बार फिर सुरक्षा दीवार भरभराकर ढह गई। इस दौरान सुरक्षा दीवार के पास कार्य कर रहे लगभग एक दर्जन मजदूर और घाटी की तलहटी में से वाल के पुरा को जाने वाले रास्ते में निकलने वाले राहगीर भी बाल-बाल बच गए। जिससे बड़ा हादसा टल गया। सुरक्षा दीवार के तीसरी बार गिरने से इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।