scriptबोले बैंसला, नहीं बढ़ेगी यात्रा | will not increase, travel | Patrika News

बोले बैंसला, नहीं बढ़ेगी यात्रा

locationकरौलीPublished: Aug 14, 2018 11:04:33 pm

Submitted by:

Rajeev

करौली . गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने मंगलवार को महापंचायत में साफ शब्दों में सरकार को चेताया कि या तो सरकार के नुमाइंदे हमारी अटकी भर्तियों के नियुक्ति पत्र लेकर गुडला आ जाएं नहीं तो र्वूी राजस्ािान में गौरव यात्रा को आगे नहीं बढऩे दिया जाएगा। बैंसला ने कहा कि जब तक हमें हमारा अक और अधिकार नहीं मिल जाते तब तक सरकार से किसी भी स्तर पर वार्ता के सारे रास्ते बंद हैं।

karauli news

बोले बैंसला, नहीं बढ़ेगी यात्रा

करौली . गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने मंगलवार को महापंचायत में साफ शब्दों में सरकार को चेताया कि या तो सरकार के नुमाइंदे हमारी अटकी भर्तियों के नियुक्ति पत्र लेकर गुडला आ जाएं नहीं तो र्वूी राजस्ािान में गौरव यात्रा को आगे नहीं बढऩे दिया जाएगा। बैंसला ने कहा कि जब तक हमें हमारा अक और अधिकार नहीं मिल जाते तब तक सरकार से किसी भी स्तर पर वार्ता के सारे रास्ते बंद हैं।

गुडला में महापंचायत से पहले कर्नल बैंसला ने पंच-पटेलों के साथ गांव-गांव जाकर समाज के लोगों से मुलाकात कर महापंचायत का न्यौता देकर विरोध में समर्थन का आह्वान किया। महापंचायत में शैलेन्द्र सिंह वकील ने कहा कि गुर्जर समाज को आज तक जितना कर्नल बैंसला के संघर्ष से मिला है, उतना आज तक किसी भी राष्ट्रीय या राज्यस्तरीय नेता ने नहीं दिया। हाकिम सिंह गुर्जर ने कहा कि सरकार की बार-बार वादाखिलाफी से तंग आकर यह निर्णय किया गया है।
हमारा हक हमें नहीं मिल जाने तक यह विरोध जारी रहेगा। चाहे हमें कितने भी दिन सड़कों पर बैठना पड़े। विजय बैंसला ने कहा कि हमारे राजनीतिक नेतृत्व की कमजोरियों के कारण हमें हमारा हक अब तक नहीं मिल सका है। कैप्टर हरप्रसाद तंवर ने कहा कि दोनों ही सरकारों ने समाज के साथ छलावा किया है। एक सांप नाथ है तो दूसरी नाग नाथ है। सभा में हिण्डौन क्षेत्र के पंच-पटेलों ने कहा कि हिण्डौन में होने वाली मुख्यमंंत्री वसुंधरा राजे की आमसभा व यात्रा को किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे।
सभा में प्रमुख रूप से उपस्थित पंच-पटेलों ने कर्नल बैंसला को आश्वस्त किया कि हम हर प्रकार से आपका साथ देंगे। कर्नल बैंसला ने स्पष्ट किया कि उनकी किसी भी सरकार के मंत्री या अधिकारी से कोई वार्ता नहीं हुई है। सरकार व प्रशासन समाज में बेवजह की अफवाह फैलाकर गुमराह नहीं करे। सभा में प्रमुख रूप से वाले पटेल, बटरू, कैप्टेन रेख सिंह, नरसी, पृथ्वी, कल्याण, जनक सूबेदार, प्रताप घाटरा, भगवान सिंह, जोरे पटेल, हरवीर एवं परशुराम आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो