scriptक्विज के सवालों पर हाजिर जवाबी से जीते ईनाम | Win prizes by spot answers on quiz questions | Patrika News

क्विज के सवालों पर हाजिर जवाबी से जीते ईनाम

locationकरौलीPublished: Sep 18, 2021 11:29:07 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Win prizes by spot answers on quiz questions
सत्याग्रह सप्ताह की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंति वर्षगांठ

क्विज के सवालों पर हाजिर जवाबी से जीते ईनाम

क्विज के सवालों पर हाजिर जवाबी से जीते ईनाम

हिण्डौनसिटी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंति वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सत्याग्रह सप्ताह के तहत उपखण्ड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शनिवार को बयाना रोड़ स्थित निर्मल महाविद्यालय में हुई। जिसमें क्षेत्र के अलग-अलग विद्यालयों की 32 टीमों ने हिस्सा लिया।

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दयाल सिंह सोलंकी ने बताया कि एसडीएम अनूप सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं जयपुर मुख्यालय में पदस्थापित एएसपी जया सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में फाजिलाबाद के स्वर्गीय जयदेव पाठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। वहीं बाजना खुर्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम ने दूसरा और हिण्डौन के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की टीम ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
अतिथियों ने विजेता टीमों के छात्र-छात्राओं को प्रथम पुरस्कार के रुप में पांच हजार, द्वितीय पुरस्कार के रुप में तीन हजार एवं तृतीय पुरस्कार के रुप में दो हजार रुपए की राशि के चैक एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। पुरस्कार कर राशि गुम्बर मार्ट के एमडी रिन्की गुम्बर द्वारा प्रदान की गई। इसके बाद हुई निबंध, नाटक व चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

लक्ष्य बना करें पढाई, आत्मरक्षा के सीखें गुर-
मुख्य अतिथि एसडीएम ने महात्मा गांधी के जीवन चरित्र से सीख लेकर अहिंसा के मार्ग को अपनाने और देश, प्रदेश एवं समाज की तरक्की के लिए शिक्षा अर्जित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर पढाई करने से कोई भी मंजिल आसानी से पाई जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं एएसपी जया सिंह ने बालिकाओं को उच्च शिक्षा अर्जित करने एवं आत्मरक्षा के गुर सीखने और संघर्ष करने की बात कही। इस दौरान सीडीपीओ सुशीला देवी, संस्था निदेशक मनीष चौधरी आदि मौजूद थे।
क्विज के सवालों पर हाजिर जवाबी से जीते ईनाम
क्विज के सवालों पर हाजिर जवाबी से जीते ईनाम
क्विज के सवालों पर हाजिर जवाबी से जीते ईनाम
क्विज के सवालों पर हाजिर जवाबी से जीते ईनाम
क्विज के सवालों पर हाजिर जवाबी से जीते ईनाम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो