मंदिर कमेटी के प्रबंधक नेमी कुमार पाटनी ने बताया कि शनिवार रात्रि 8 बजे सांस्कृतिक मंच पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें ख्याति प्राप्त कवि आमंत्रित किए गए हैं। श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र में शनिवार को सुबह से शाम तक धार्मिक एवं भक्ति मय कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इनमें मुख्य कार्यक्रम 4 बजे नाजिम की सवारी का भी है। मंदिर कमेटी के प्रबंधक नेमी कुमार पाटनी पंडित व मुकेश जैन शास्त्री ने बताया कि मंदिर परिसर स्थित कटला पश्चिमी पांडाल से उप जिला कलेक्टर अनूप सिंह के नेतृत्व में नाजिम की सवारी निकलेगी। मेला परिक्षेत्र में ये सवारी गुजरेगी।
इसके अतिरिक्त सुबह 9 बजे सामूहिक पूजन श्री वीर संगीत मंडल जयपुर के सहयोग से किया जाएगा । शाम को 7.30 बजे सामूहिक आरती , शाम 7:15 बजे शास्त्र प्रवचन ,रात्रि 7:30 बजे भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित
किया जायेगा।