करौली

दूसरे दिन भी चला पीला पंजा, दर्जनों दुकान-मकान ध्वस्त

Yellow claw went on second day too, dozens of shops and houses demolished.People themselves broke the road construction by making laborers मजदूर बुला लोगों ने खुद तोड़े सडक़ सीमा से निर्माण

करौलीDec 15, 2019 / 12:02 am

Anil dattatrey

दूसरे दिन भी चला पीला पंजा, दर्जनों दुकान-मकान ध्वस्त


हिण्डौनसिटी. झारेड़ा रोड पर दूसरे दिन शनिवार को सडक़ सीमा में बने दुकान-मकानों पर नगर परिषद का पीला पंजा चला। सुबह सात बजे से सांझ ढले तक चली कार्रवाई में दर्जनों एक व दो मंजिला भवनों को धराशाही कर दिया। कार्रवाई के दौरान झारेड़ा रोड पर कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

शुक्रवार को अधूरी छूटी कार्रवाई पर लोगों के रोष जताने पर शनिवार सुबह नगर परिषद के दस्ते ने करौली रोड की तरफ से सडक़ सीमा में बने निर्माण को जेसीबी से ढहाना शुरू कर दिया। पहले दिन की कार्रवाई के बाद लोगों ने रात में खुद ही सडक़ के मध्य से निर्धारित दूरी का आंकलन कर अलसुबह मजदूर बुलवा कर निशान तक दुकान-मकानों को ढहाना शुरू कर दिया। करीब आधा किलोमीटर तक नगर परिषद के दस्ते ने सडक़ सीमा से पक्के निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दोपहर मेें एसडीओ सुरेश चंद यादव व तहसीलदार रामकरण मीणा ने कार्रवाई का अवलोकन किया। इधर नगर परिषद की लगातार कार्रवाई के चलते लोगों दुकानें खाली कर दी।

Home / Karauli / दूसरे दिन भी चला पीला पंजा, दर्जनों दुकान-मकान ध्वस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.