सपोटरा. वन क्षेत्र में अवैध खनन और कटाई पर रोक नहीं लग रही है। जिससे प्राकृतिक संपदा को नुकसान पहुंच रहा है। वन क्षेत्रों में अवैध कटाई से जंगल भी कम हो रहे हैं। वन क्षेत्रों के पहाडों से जेसीबी चलाकर चेंजा पत्थर निकाला जा रहा है। उपखंड क्षेत्र के मांगरोल, आडाडंूगर, कांचरोदा, भरतून, बूकना, निशाना, सपोटरा आदि वन क्षेत्रों से पहाड़ों को खोदकर खोखला किया जा रहा है। क्षेत्र के दौलतपुरा, कल्याणपुरा, चैनपुरा, आडाडंूगर, गैरई के वन क्षेत्रों में पेड़ों की अवैध कटाई व खनन हो रहा है। वन्यजीवों के पर्यावास