scriptहरियाणा में 1170 संक्रमित | 1170 infected in Haryana | Patrika News

हरियाणा में 1170 संक्रमित

locationकरनालPublished: May 24, 2020 08:09:13 pm

26 नए केस, करनाल में परिवार के 7 पॉजिटिव

21 वर्षीय युवती समेत बालोद में कोरोना के चार नए मरीज, मुंबई से लौटा युवक बना कोविड सोर्स, 18 हुए संक्रमित

21 वर्षीय युवती समेत बालोद में कोरोना के चार नए मरीज, मुंबई से लौटा युवक बना कोविड सोर्स, 18 हुए संक्रमित

रोहतक. प्रदेश में रविवार को 26 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1170 पहुंच गई। फरीदाबाद में 11, हिसार में 7, करनाल में 5, रेवाड़ी में 4, झज्जर में 2, रोहतक में एक नया केस मिला है। वहीं प्रदेश में फतेहाबाद में 1 मरीज ठीक हुआ। इसके बाद अब तक प्रदेश में 751 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
करनाल में एक ही परिवार के 7 हुए संक्रमित
करनाल में रविवार को 5 कोरोना पॉजिटिव केस आए, इनमें से चार चमन गार्डन के पास के एक ही परिवार के हैं। इसपरिवार के 7 सदस्य संक्रमित हो गए हैं। एक सप्ताह पहले एक शादी समारोह में दिल्ली गए थे। शनिवार को इस परिवार के सदस्यों में माता-पिताऔर बेटा संक्रमित मिले थे। रविवार को छोटा बेटा, बड़े बेटे की बहू, दो पोते संक्रमित मिले हैं। ये शादी में गए थे ।वहां से वापस आए तो एक व्यक्ति में बुखार के लक्षण दिखाई दिए थे। मेडिकल कॉलेज में टेस्ट करवाया तो वह कोरोना पॉजीटिव मिला। उसके साथ परिवार के दो अन्य सदस्यों का भी टेस्ट हुआ और वह भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इसके बाद परिवार के दूसरे सदस्यों के टेस्ट किए गए तो वे भी पॉजिटिव मिले।

फरीदाबाद में 200 पार पहुंचे कोरोना मरीज
फरीदाबाद में कुल कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 200 पार करते हुए 206 हो गया है। हरियाणा सरकार ने जो पैरामीटर तय किए हैं, उन मानकों के अनुसार अगर जिले में 200 से ज्यादा पॉजिटिव केस पाए जाएंगे, तो वह रेड जोन में आ जाएंगे। इससे उद्योगों व व्यापार पर असर पड़ सकता है। हालांकि, अभी तक राज्य के सभी जिले ऑरेंज जोन में हैं।

हरियाणा में मरीजों का आंकड़ा 1170 पहुंचा
अमेरिका से लौटे 21 कोरोना पॉजिटिव के साथ-साथ गुरुग्राम में 262, फरीदाबाद में 206, सोनीपत में 154, झज्जर में 93, नूंह में 65, अंबाला में 42, पलवल में 41, पानीपत में 53, पंचकूला में 26, जींद में 26, करनाल में 32, रोहतक में 16, महेंद्रगढ़ में 21, रेवाड़ी में 15, सिरसा में 9, फतेहाबाद, व यमुनानगर में 8-8, हिसार में 19, कुरुक्षेत्र में 15, भिवानी में 6, कैथल में 5, चरखी-दादरी में 6, भिवानी में 8 संक्रमित मरीज हैं। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुडग़ांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है।
हरियाणा में अब कुल 751 मरीज ठीक हो गए हैं। इनमें गुरुग्राम में 140, फरीदाबाद में 115, सोनीपत में 116, नूंह में 65, झज्जर में 90, अंबाला में 40, पलवल 37, पानीपत में 32, पंचकूला में 24, जींद में 18, करनाल में 11, यमुनानगर में 8, सिरसा में 8, रोहतक में 9, महेंद्रगढ़ में 4, भिवानी में 4, हिसार में 3, कैथल में 3, फतेहाबाद में 6, कुरुक्षेत्र में 2, चरखी दादरी में 1 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं।
हरियाणा की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो