करनाल

दो साल में बंद हुए सवा सौ स्कूल, खुले केवल 40

सरकार का दावा छह माह में पूरी होगी अध्यापकों की कमी

करनालFeb 24, 2020 / 06:22 pm

Devkumar Singodiya

दो साल में बंद हुए सवा सौ स्कूल, खुले केवल 40

चंडीगढ़. हरियाणा में पिछले दो वर्षों के भीतर जहां केवल 40 नए स्कूल खोले गए हैं वहीं करीब सवा सौ स्कूलों को बंद किया जा चुका है। ऐसे में सरकार का दावा है कि अगले छह माह के भीतर प्रदेश के स्कूलों में शिक्षक विद्यार्थी अनुपात को सही कर अध्यापकों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा।

विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी ने सदन में सरकार से पूछा कि वर्ष 2013 से लेकर 2019 तक प्रदेश में कितने नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोले गए हैं और कितने बंद किए गए हैं। हालांकि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा नहीं हो सकी, लेकिन शिक्षा मंत्री कंवर पाल की तरफ से दिए गए जवाब में स्वीकार किया गया है कि हरियाणा में वर्ष 2013, 2014, 2015, 2016 के दौरान कोई भी नया स्कूल नहीं खोला गया है।

सरकार ने दावा किया है कि वर्ष 2017 में तीन तथा 2018 में 37 नए स्कूलों की स्थापना की गई है। दूसरी तरफ सरकार द्वारा 2013 से 2017 तक तो प्रदेश में कोई स्कूल बंद नहीं किया गया। अलबत्ता 2018 व 2019 में क्रमश: 62, 62 स्कूलों को बंद किया गया। शिक्षा मंत्री ने बताया कि विद्यार्थियों की संख्या कम होने के कारण इन स्कूलों को बंद किया गया है।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर के अनुसार उन्हीं स्कूलों को बंद किया गया है, जहां विद्यार्थियों की संख्या कम थी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रयास है कि आगामी विधानसभा सत्र से पहले स्कूलों में अध्यापकों की संख्या को पूरा कर लिया जाए।


हरियाणा की अधिक खबरों के लिए क्लिक करें…
पंजाब की अधिक खबरों के लिए क्लिक करें…

Home / Karnal / दो साल में बंद हुए सवा सौ स्कूल, खुले केवल 40

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.