Haryana: पहले अकाली दल को नकारा अब बादल हैं सहारा
करनाल•Oct 24, 2019 / 06:39 pm•
Chandra Prakash sain
नहीं खुला अकाली दल का खाता
चंडीगढ़. विधानसभा चुनाव से पहले उत्साहित भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से शिरोमणि अकाली दल की अनदेखी करते हुए मांग अनुसार सीट नहीं दिए अब वही अकाली दल हरियाणा में भाजपा के लिए सहारा बन रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्वानुमानों से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी ने अकाली दल के तत्कालीन एकमात्र विधायक बलकौर सिंह को अपनी पार्टी में शामिल करके कलांवाली से प्रत्याशी घोषित कर दिया था।
इस मुद्दे पर अकाली दल ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए न केवल इनेलो के साथ गठबंधन किया बल्कि वर्ष 2014 में हुए चुनाव के दौरान भाजपा के प्रत्याशी रहे राजेंद्र सिंह देसूजोधा को अकाली दल में शामिल करके अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।
आज घोषित हुए चुनाव परिणाम में अकाली दल प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे हैं। बदले हुए राजनीतिक समीकरणों के बीच अब हरियाणा में सरकार गठन के मामले में भाजपा के लिए अकाली दल सुप्रीमों प्रकाश सिंह बादल अहम भूमिका निभाएंगे। कुछ माह पहले तक प्रकाश सिंह बादल की पार्टी के प्रस्ताव को खारिज करने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी अनिल जैन ने चुनाव परिणाम को स्वीकार करते हुए दावा किया कि हरियाणा में भाजपा सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के कुछ राजनीतिक दल ऐसे हैं जो प्रकाश सिंह बादल के प्रभाव में हैं। बादल एनडीए के सबसे वरिष्ठ नेता हैं। ऐसे में बादल के समक्ष प्रस्ताव रखा गया है कि वह कांग्रेस को आगे बढऩे से रोकने के लिए सभी विधायकों को एकजुट करें।
Hindi News / Karnal / बादल अहम भूमिका निभाएंगे