script

किसानों, युवाओं व दलितों के सहारे भाजपा का मिशन

locationकरनालPublished: Oct 13, 2019 05:49:10 pm

Haryana: विधानसभा चुनाव : ब्याजमुक्त होंगे तीन लाख रुपए तक के फसली ऋण, संकल्प-पत्र में 32 हजार करोड़ की चुनावी घोषणाएं

किसानों, युवाओं व दलितों के सहारे भाजपा का मिशन

किसानों, युवाओं व दलितों के सहारे भाजपा का मिशन

चंडीगढ़. हरियाणा के चुनावी रण में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की तैयारी में जुटी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने किसानों, युवाओं तथा दलितों के सहारे मिशन 75 पार को हासिल करने की तैयारी कर ली है। भाजपा के संकल्प पत्र में इन्हीं वर्गों पर फोकस किया गया है। भाजपा का संकल्प-पत्र रविवार को चंडीगढ़ में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में जारी किया गया। इस मौके पर सीएम मनोहर लाल खट्टर, विस चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी डॉ.अनिल जैन, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व रतनलाल कटारिया, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला व कैबिनेट मंत्री अनिल विज मुख्य रूप से मौजूद रहे। संकल्प-पत्र कमेटी के चेयरमैन व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने बताया कि करीब पौने दो लाख लोगों के सुझावों के आधार पर यह संकल्प-पत्र तैयार किया गया।

म्हारे सपनों का हरियाणा को आधार बनाकर जारी किए गए 32 पन्नों के संकल्प पत्र के माध्यम से 32 हजार करोड़ की योजनाओं का उल्लेख किया गया है। संकल्प-पत्र में 2014 के चुनावी घोषणा-पत्र में अधूरे रह गये वादों को भी शामिल किया है। भाजपा ने हर गांव में व्यायामशाला स्थापित करने का ऐलान पिछले चुनाव में किया था जिसमें संशोधन करते हुए अब वादा किया है कि भाजपा की सरकार बनने के बाद हर गांव में स्टेडियम कम व्यायामशाला का निर्माण होगा। किसानों को रिझाने की कोशिश करते हुए भाजपा ने ऐलान किया है कि सरकार बनने के बाद ऋण की कीमत से सवा गुणा से अधिक भूमि गिरवी नहीं रखने के कानूनी प्रावधान होंगे। सहकारी बैंकों के डिफाल्टर किसानों को राहत दी जाएगी। उनके कर्जों पर लगभग 5 हजार करोड़ रुपये की जुर्माना और ब्याज राशि को माफ किया जाएगा।

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तौर पर राज्य के 19 लाख किसानों को सालाना 6 हजार रुपये आर्थिक मदद मिलेगी। यही नहीं, 5 एकड़ से कम भूमि वाले राज्य के 5 लाख किसानों को किसान मान-धन योजना के तहत तीन हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। भाजपा ने वादा किया है कि तीन लाख रुपये तक के सभी फसली ऋण ब्याजमुक्त होंगे।

हर फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित की जाएगी। हर मंडी और शुगर मिल में अपने फसल उत्पाद लेकर आने वाले किसानों को 10 रुपये में भरपेट भोजन मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए ‘किसान थालीÓ योजना शुरू होगी। मंडी में आई फसल के सामूहिक बीमे होंगे ताकि नुकसान होने की स्थिति में इसकी भरपाई हो सके। सभी कार्यशील, दुधारू पशुओं को बीमा के दायरे में शामिल किया जाएगा। पशुओं की नियमित स्वास्थ्य जांच का प्रबंध होगा।
भाजपा के संकल्प पत्र के अहम बिंदू
— एक लाख 80 हजार सालाना आय वाले परिवारों में बेटियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
–महिलाओं कॉलेजों एवं लड़कियों के स्कूलों में संवेदनशील स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
–सभी जिला मुख्यालयों पर होंगे शहीद स्मारक। पूर्व सैनिकों को मिलेंगे पुनर्:रोजगार के अवसर
–प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को किया जाएगा दूर
–महिला कर्मचारियों के कार्यालयों में प्रशिक्षित केयर टेकर के साथ बनेंगे क्रेच सेंटर
–पुलिस बल में बढ़ोतरी होगी। महिला पुलिस कांस्टेबल के लिए होगी विशेष भर्ती
–पंचकूला की तर्ज पर सभी जिला अस्पताल होंगे मल्टी स्पेशलिटी के तौर पर अपग्रेड
–स्कूलों में कक्षा 10 तक जीरो ड्रॉप-आउट रेट होने के लिए कदम उठाएंगे
–डिजीटल साक्षरता प्रमाण-पत्र वाले नागरिकों को सरकार निशुल्क देगी स्मार्ट फोन
–एमएसएमई पोर्टल को 60 मिनट में 10 लाख तक की तत्काल नकद ऋण सुविधा
–2022 तक सभी को पक्का आवास प्रदान करने के लिए पीएम आवास योजना
–गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति को ‘म्हारा गांव-जगमग गांवÓ योजना का होगा विस्तार
–हर कस्बे को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट कस्बे के रूप में किया जाएगा विकसित
–प्रदेशभर में सार्वजनिक स्थलों और पार्कों में होगी फ्री वाई-फाई की सुविधा
–बीपीएल परिवारों को मिले 100-100 गज के प्लाटधारकों को मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं
–भ्रष्टाचार रोकने के लिए स्थापित होगा कॉल सेंटर। किसी के खिलाफ भी दर्ज हो सकेगी शिकायत
–एनआरआई के लिए गुरुग्राम में स्थापित होगा ग्लोबल हरियाणवी केंद्र
–धुआं मुक्त रसोई के बाद अब हर घर की रसोई में पहुंचाया जाएगा शुद्ध पानी
–हर गांव में मोबाइल बैंकिंग सुविधा
–हरियाणा ग्रांउड वाटर बोर्ड की स्थापना होगी

ट्रेंडिंग वीडियो