अवैध खनन पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पथराली गांव के अरावली पहाड़ में एक फरवरी से निरंतर कर रहे थे अवैध खनन।

फिरोजपुर झिरका. थानांर्तगत गांव पथराली की अरावली पहाडिय़ों में पिछले काफी समय से निंरतर अवैध खनन कर पत्थर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। वन विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस थाना में शिकायत दी है कि पथराली गांव के अरावली पहाड़ में पिछले दिनों निरंतर अवैध खनन कर पत्थर चोरी कर रहे हैं। जिससे अरावली में लगे पौधे नष्ट हो रहे हैं और अरावली की हरियाली भी नष्ट हो रही है। उन्होंने का अवैध खनन करने वालों द्वारा पत्थर चोरी करने से सरकार को भी काफी नुकसान हो रहा है। पुलिस के अनुसार अवैध खनन कर पत्थर चोरी करने के आरोप में इब्राहिमबास गांव के एक तथा राजस्थान के चिनावड़ा गांव के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Karnal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज