ओलावृष्टि की होगी विशेष गिरदावरी, किसानों को दिया जाएगा मुआवजा
चारों विधानसभा क्षेत्रों की 32 सडक़ों के लिए 77 करोड़ रुपए मंजूर

भिवानी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि भिवानी-लोहारू रेलवे लाइन की जल्द डीपीआर तैयार की जाएगी। इससे विकास के नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन साल में प्रदेश में तीन हजार किमी से ज्यादा लंबाई की गांव से गांव और शहर से गांव को जोडऩे वाली सडक़ों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के हर गांव व ढ़ाणी में 24 घंटे बिजली देने की योजना बनाई गई है, ताकि मेरा गांव-जगमग गांव, मेरा शहर-जगमग शहर और मेरी ढाणी-जगमग ढाणी की सोच पूरी हो। सरकार 2022 तक हर घर की रसोई में पानी पहुंचाने की योजना पर कार्य कर रही है। आने वाले पांच साल में हर परिवार को छत मुहेया करवाई जाएगी, ताकि कोई व्यक्ति बेघर न रहे। मुख्यमंत्री ने ओलावृष्टि की विशेष गिरदावरी करवाने व किसानों के नुकसान की भरपाई करवाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री शनिवार को जिला भिवानी के गांव कैरू में आयोजित हरियाणा प्रगृति रैली को संबोधित कर रहे थे। जिन किसानों की फसलों का बीमा नहीं है, उनको सरकार मुआवजा देगी। मुख्यमंत्री ने रैली में मंच से घोषणा करते हुए कहा कि कि ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों को लेकर किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। जिन किसानों ने फसलों का बीमा कराया हुआ है। उनका मुआवजा बीमा कंपनी से दिलवाया जाएगा और जिन किसानों की फसलों का बीमा नहीं है, उनको सरकार मुआवजा देगी। उन्होंने जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों की 32 सडक़ों के लिए 77 करोड़ रुपए मंजूर करने की घोषणा की।
हरियाणा की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें...
अब पाइए अपने शहर ( Karnal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज