शहीद भगत सिंह के पौत्र यादविंद्र सिंह संधु बने हरियाणा युवा आयोग के चेयरमेंन
www.patrika.com/karnal-news...

(चंडीगढ़,करनाल): हरियाणा सरकार ने राज्य में युवाओं के बेहतर विकास के लिए युवा आयोग के गठन की बात कही थी। इस दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने तुरंत प्रभाव से एनआईटी फरीदाबाद के यादविंद्र सिंह संधु को हरियाणा युवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया है। खास बात यह है कि यादविंद्र सिंह संधू शहीद भगत सिंह के पौत्र हैं।
आयोग का उद्येश्य युवाओं का सर्वांगीण विकास
बता दें कि हाल ही में हरियाणा मंत्रिमण्डल की बैठक में युवा नीति घोषित की गई थी, जिसके अन्तर्गत हरियाणा युवा आयोग का गठन किया जाना था। युवा आयोग के गठन से राज्य के युवाओं को बहुत फायदा मिलेगा। इसका उददेश्य 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं का सर्वांगीण विकास करवाना है और शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना है।
यह भी पढे: दुश्मन के हर नापाक मंसूबे को विफल करने के लिए भारत तैयार: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत
अब पाइए अपने शहर ( Karnal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज