scriptशहीद भगत सिंह के पौत्र यादविंद्र सिंह संधु बने हरियाणा युवा आयोग के चेयरमेंन | yadvinder singh sandhu become Chairman of Haryana Youth Commission | Patrika News

शहीद भगत सिंह के पौत्र यादविंद्र सिंह संधु बने हरियाणा युवा आयोग के चेयरमेंन

locationकरनालPublished: Mar 03, 2019 09:30:20 pm

Submitted by:

Prateek

www.patrika.com/karnal-news…

sandhu

sandhu

(चंडीगढ़,करनाल): हरियाणा सरकार ने राज्य में युवाओं के बेहतर विकास के लिए युवा आयोग के गठन की बात कही थी। इस दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने तुरंत प्रभाव से एनआईटी फरीदाबाद के यादविंद्र सिंह संधु को हरियाणा युवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया है। खास बात यह है कि यादविंद्र सिंह संधू शहीद भगत सिंह के पौत्र हैं।


आयोग का उद्येश्य युवाओं का सर्वांगीण विकास

बता दें कि हाल ही में हरियाणा मंत्रिमण्डल की बैठक में युवा नीति घोषित की गई थी, जिसके अन्तर्गत हरियाणा युवा आयोग का गठन किया जाना था। युवा आयोग के गठन से राज्य के युवाओं को बहुत फायदा मिलेगा। इसका उददेश्य 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं का सर्वांगीण विकास करवाना है और शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना है।

ट्रेंडिंग वीडियो