कासगंज

शनि अमावस्या पर करोड़पति बनने, शनि और पितृदोष से छुटकारे के लिए करें ये उपाय

विष्णु पुराण के अनुसार, अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है।

कासगंजMay 04, 2019 / 05:53 am

धीरेंद्र यादव

shani amavasya

4 मई 2019 शनिवार को अमावस्या है। शनिवार के दिन पड़ने के कारण इसे शनीचरी अमावस्या या शनिश्चरी अमावस्या भी कहते हैं। विष्णु पुराण के अनुसार, अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है। शनि और पितृदोष से छुटकारा पाने के लिए उड़द या उड़द की छिलकेवाली दाल, काला कपड़ा, तला हुआ पदार्थ एवं दूध गरीबों को दान करें । कुछ उपाय करके करोड़पति भी बन सकते हैं।
नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए उपाय
घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नकारात्मक ऊर्जा चली जाएगी। खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं।
धन-धान्य के लिए प्रयोग

हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।
सामग्री : १. काले तिल, २. जौ, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गुग्गल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।
विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।
आहुति मंत्र
ॐ कुल देवताभ्यो नमः
ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः.
ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः
ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः
ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.