scriptBIG NEWS: उत्तर प्रदेश के ये 73 बड़े स्कूल होंगे बंद, सबसे बड़ी कार्रवाई से स्कूल संचालकों में मची अफरा – तफरी | 73 fake school Including saraswati shishu mandir will be closed | Patrika News

BIG NEWS: उत्तर प्रदेश के ये 73 बड़े स्कूल होंगे बंद, सबसे बड़ी कार्रवाई से स्कूल संचालकों में मची अफरा – तफरी

locationकासगंजPublished: Jan 20, 2019 09:36:53 am

73 विद्यालय कर रहे हजारों छात्रों का भविष्य बर्बाद, इनमें सरस्वती शिशु मंदिर भी शामिल

fake school

fake school

कासगंज। जिले भर में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर शिक्षा विभाग शिकंजा कसने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने ऐसे 76 विद्यालयों की सूची तैयार कर जिलाधिकारी आरपी सिंह के समक्ष पेश कर दी है। जिलाधिकारी आरपी सिंह के आदेश मिलने के बाद जिले में संचालित अवैध विद्यालयों तो बंद कराया जाएगा।
बिना मान्यता के चल रहे स्कूल
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बदहाल हुई शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पाठ्यक्रम से लेकर बच्चों को तमाम सुविधाएं निःशुल्क मुहैया करा रही है। इन सबके बीच बिना मान्यता के चल रहे अवैध विद्यालय योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अंजली अग्रवाल ने अवैध विद्यालयो की सूची तैयार कर ली है, ताकि जिले भर में अवैध विद्यालयों पर शिकंजा कसा जा सके। उन्होंने बताया कि कासगंज में 19, सोरों में चार, सहावर में 12, अमांपुर में 14, गंजडुंडवारा में 25 अवैध विद्यालय मिले हैं। ऐसे विद्यालयों में पढ़ाई कम बच्चों से झाडू इत्यादि काम ज्यादा कराया जाता है। उन्होंने कहा कि अभिभावक ऐसे विद्यालयों में अपने बच्चों को कतई एडमिशन न करायें। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों को नोटिस भेजे गए थे, लेकिन विद्यालय बंद नहीं किए गए। आगे की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी के कार्यालय भेज दिया गया है, जल्द ही कार्रवाई कर अवैध विद्यालय बंद कराये जायेंगे।
कासगंज के फर्जी स्कूल
पंचशील पब्लिक स्कूल नगला गुलाबी,एमके पब्लिक स्कूल नगला गुलाबी, सरस्वती शिशु मंदिर मोहनी मामूरगंज, रानी अवंतीबाई विद्यालय मामूरगंज,रामस्वरूप वर्मा सरस्वती विद्यालय रहीम नगर,मंदिर बाला स्कूल नगला अंडौआ मुवारिक पुर माफी, मां सरस्वती वाल विकास मंदिर बहटा नदरई,रामस्वरूप वर्मा सरस्वती शिशु मंदिर पथरेकी कासगंज शामिल हैं।
सोरों के फर्जी स्कूल
सोरों विकास खंड क्षेत्र के सोरों में चार विद्यालय अमान्य शामिल हुए हैं,जिनमें रामवती प्राथमिक विद्यालय फरीदनगर,दीप चंद्र पब्लिक स्कूल कादरवाड़ी, बालिस्टर सिंह पब्लिक स्कूल मिर्जापुर, एसआरएस पब्लिक स्कूल जरैथा शामिल हैं।
गंजडुंडवारा के फर्जी स्कूल
गंजडुंडवारा विकास खंड़ क्षेत्र में सबसे ज्यादा बिना मान्यता के विद्यालय संचालित मिले। जि भोजराज सिंह पब्लिक स्कूल भीकमपुर म्यासुर, सरस्वती विद्या मंदिर म्यासुर, एमके पब्लिक स्कूल म्यासुर, ज्ञनोध्य पब्लिक स्कूल म्यासुर, ज्ञान मंदिर कादरगंज, मदरसा / सम्राट स्कूल कादरगंज, सरस्वती शिशु मंदिर नगरिया, श्रीमती कल्याणवती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दम्पुरा, श्यामवती स्कूल वंगश नगर, डॉ. मजीद पब्लिक स्कूल म्यासुर, रामशरण पब्लिक स्कूल उस्मानपुर, सनावत नगर विद्यालय, जीडीएमएस पब्लिक स्कूल निविया, ओमकार सिंह विद्यालय सनौड़ी, महावौध इंटर कॉलेज म्यूनी, नेकराम सिंह यादव महमूदपुर गंजडुंडवारा शामिल है।
अमांपुर के अमान्य विद्यालय
प्रखर शोभित ज्ञान मंदिर दारूपुर, श्रीमती कलावती पब्लिक स्कूल, नगला खार जटाऊ, एसडीएस पब्लिक स्कूल मुनीर नगर जाटऊ अशोकपुर, सरस्वती ज्ञान मंदिर अभयपुरा जाटऊ, एनएच पब्लिक स्कूल देवरी जाटऊ, मख्तब इस्लामिया मखमूद मियां कमालपुर, श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज बाराह नगर, रामेश्वर सिंह इंटर कॉलेज अमांपुर, श्री अमर सिंह इंटर कॉलेज संस्थान टिकुरिया, सरस्वती शिशु मंदिर सूरतपुर खुशकरी, मां पूर्णागिरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढारी खुर्द बहटा, श्रीबालाजी शिक्षा निकेतन शाहपुर अर्जनपुर नौआबाद, एसकेएस पब्लिक स्कूल हंसपुर अर्जुनपुर कदीम अमान्य घोषित किए गए।
सहावर में अमान्य घोषित स्कूल
सहावर विकास खंड क्षेत्र में 12 विद्यालय अमान्य घोषित किए गए है।जिनमें मां पूर्णागिरी प्राथमिक विद्यालय सहावर, श्री डालचंद्र शर्मा जूनियर हाईस्कूल बाजनगर, डीसीएम पब्लिक स्कूल बाजनगर, सरस्वती विद्या मंदिर वाजनगर, मदरसा अनीसुल रहमान पब्लिक स्कूल गढ़का, श्री गोकुल सिंह प्राथमिक पाठशाला रोशन नगर, सरस्वती ज्ञान मंदिर विक्रमपुर न्याय पंचायत जौहरी, नैतिक ब्लू वर्ड पब्लिक स्कूल जौहरी, पीएस विद्या ज्ञान मंदिर गुनार शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो