scriptभाजपा नेता ने तोड़ी मंदिर की दीवार, स्थानीय लोगों में आक्रोश | BJP Leader Demolish Wall of Temple | Patrika News
कासगंज

भाजपा नेता ने तोड़ी मंदिर की दीवार, स्थानीय लोगों में आक्रोश

मंदिर के मसले ने आज कासगंज जनपद की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।

कासगंजDec 19, 2018 / 05:23 pm

अमित शर्मा

BJP Leader

भाजपा नेता ने तोड़ी मंदिर की दीवार, स्थानीय लोगों में आक्रोश

कासगंज। देश भर में मंदिर के नाम पर राजनैतिक रोटियां सेकी जा रही हैं, इसके बावजूद भी राम मंदिर का मसला हल नहीं हो पा रहा है। ऐसे ही एक मंदिर के मसले ने आज कासगंज जनपद की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। जहां एक भाजपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर पर अपना प्लॉट बेचने में अच्छा मुनाफा करने के लिए एक तरफ की मंदिर की दीवार तोड़ने का आरोप लगा है। जिससे गुस्साए वाशिंदों ने जमकर मंदिर परिसर में हंगामा काटा।
यह भी पढ़ें

दरअसल यह मामला है, कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गंगेश्वर काॅलोनी का है। यहां बीते कई वर्षों पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा एक मंदिर को बनवाया गया। जहां लोग पूजा अर्चना करते थे। आरोप है कि आज से तीन दिन पूर्व प्रॉपर्टी डीलर ने अपने प्लाॅट की और अधिक कीमत बढ़ाने के लिए रास्तेे में बाधा बन रही एक तरफ की मंदिर की दीवार को रातों रात तोड़ दिया। जिससे स्थानीय वाशिंदों में आक्रोश फैल गया और मंदिर परिसर में पहुंच कर विरोध जताने लगे। जब विरोध कर रहे स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि निरंजन लाल राजपूत प्रॉपर्टी डीलर के अलावा बीजेपी नेता हैं, उन्होंने अपना व्यक्तिगत मुनाफा करने के लिए मंदिर की एक तरफ की दीवार को तोड़कर लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है। जिससे वाशिंदे खासे आक्रोशित हैं, तो वहीं प्रशासन बीजेपी नेता होने के कारण इस मंदिर की दीवार तोड़ने के मामले में संज्ञान नहीं ले रहा है। अगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो यह मंदिर तोड़ने का विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील होने से गुरेज नहीं कर सकते।

Home / Kasganj / भाजपा नेता ने तोड़ी मंदिर की दीवार, स्थानीय लोगों में आक्रोश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो