CM Yogi का कासगंज दौरा, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का लेंगे जायजा, राहत सामग्री का करेंगे वितरण
कासगंजPublished: Aug 28, 2023 01:28:16 pm
CM Yogi: योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार को कासगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। हेलीकॉप्टर से हवाई दौरा करने के अलावा सीएम योगी कासगंज के पटियाली तहसील में आने वाले बाढ़ प्रभावित गांव बरौना में स्थलीय निरीक्षण करेंगे।


CM Yogi का कासगंज दौरा
CM Yogi: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार को कासगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। हेलीकॉप्टर से हवाई दौरा करने के अलावा सीएम योगी कासगंज के पटियाली तहसील में आने वाले बाढ़ प्रभावित गांव बरौना में स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही गांव में चल रहे बाढ़ नियंत्रण योजना के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद गांववालों से बातचीत करेंगे और उनके बीच राहत सामिग्री वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम जारी होते ही कासगंज जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गई है। डीएम और एसपी समेत आला अधिकारियों ने हेलीपैड बनाने से लेकर जिले में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर तैयारी तेज कर दी है।