scriptइतने मतदाता करेंगे कासगंज जिले की 10 निकाय पालिकाओं का फैसला | dm rp singh took meeting over preparations of local body election 2017 | Patrika News

इतने मतदाता करेंगे कासगंज जिले की 10 निकाय पालिकाओं का फैसला

locationकासगंजPublished: Oct 29, 2017 03:27:55 pm

डीएम, एसपी ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक कर बनाई निष्पक्ष चुनाव कराने की रणनीति

preparations of up local body election

preparations of up local body election

कासगंज। नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव तारीख निर्धारित होने के बाद प्रशासनिक अमला ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी आरपी सिंह ने बनाए गए सभी आरओ, एआरओ प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को निष्पक्ष और शांति पूर्वक चुनाव संपंन कराने के निर्देश दिए है। साथ ही चुनाव कराने के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की।
समयबद्धता के साथ करें ड्यूटी
शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई चुनावी बैठक के दौरान जिलाधिकारी आरपी सिंह ने अधीनस्थों से कहा कि जिन अधिकारी की ड्यूटी निर्वाचन प्रक्रिया में लगाई जाएगी, वे लोग समयबद्धता के साथ अपनी ड्यूटी का अंजाम दें। अगर ड्यूटी में कहीं लापरवाही पाई जाती है तो चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी अधिकारी का मोबाइल स्विच ऑफ आता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
इतने मतदाता करेंगे फैसला
जिलाधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 10 स्थानीय निकाय हैं, जिनमें तीन नगर पालिका, सात नगर पंचायत हैं। जबकि 158 वार्ड, 104 मतदान केन्द्र हैं। जिसमें 253 मतदेय स्थल हैं। दो लाख 20 हजार छह सौ 27 मतदाता है, 14 जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है। जिनके लिए 38 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है। चुनाव शांतिपूर्वक और चुनाव आयोग द्वारा मिले निर्देशों के आधार पर कराया जाएगा। 22 नवम्बर को कासगंज जनपद में वोटर अपने मतदान को प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए एसपी सुनील कुमार सिंह ने भी पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
प्रत्याशी इतने रुपए कर सकता है खर्च
एडीएम राकेश कुमार ने बताया कि अब नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार छह लाख रुपए तथा सदस्य पद के उम्मीदवार डेढ़ लाख रुपए तक निर्वाचन में खर्च कर सकते हैं। नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार डेढ़ लाख तथा सदस्य पद के उम्मीदवार 30 हजार रुपए तक खर्च कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो