scriptसप्लाई इंस्पेक्टर बन कई दिनों से कर रहा था वसूली, इस तरह दबोचा | Fake Supply Inspector Arrested | Patrika News

सप्लाई इंस्पेक्टर बन कई दिनों से कर रहा था वसूली, इस तरह दबोचा

locationकासगंजPublished: Nov 11, 2019 08:33:11 pm

राशन कार्ड बनवाने और संशोधन करने के नाम पर एक परिमट पर 50 रूपए से 100 रूपए तक लिया करता था।

सप्लाई इंस्पेक्टर बन कई दिनों से कर रहा था वसूली, इस तरह बना दबोचा

सप्लाई इंस्पेक्टर बन कई दिनों से कर रहा था वसूली, इस तरह बना दबोचा

कासगंज। यूपी के कासगंज जनपद में एक रसद आपूर्ति विभाग का फर्जी सप्लाई इंस्पेक्टर राशन डीलर द्वारा पकड़ा गया। फिलहाल एसडीएम ने गिरफ्तार किए गए तथा कथित सप्लाई इंस्पेक्टर को कोतवाली भेज दिया है, जहां से उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जायेगा।
यह भी पढ़ें

अलीगढ़ में ‘राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय को कैबिनेट की मंजूरी

पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार किया फर्जी सप्लाई इंस्पेक्टर पुनीत मिश्रा मैनपुरी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि यह पुनीत कासगंज शहर के मोहल्ला गंगेश्वर और सोलह बीघा कॉलोनी में पहुंच कर राशन कार्ड बनवाने और संशोधन करने के नाम पर एक परिमट पर 50 रूपए से 100 रूपए तक लिया करता था।
यह भी पढ़ें

दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, दहेज लोभी दूल्हा नहीं पहुंचा



इस फर्जी सप्लाई इंस्पेक्टर की खबर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने प्रत्येक राशन डीलर को दे रखी थी। इसी को लेकर गंगेश्वर के राशन डीलर की सूचना पर एआरओ ने पुनीत को रंगे हाथों पकड़ कर एसडीएम सदर के हवाले कर दिया। जहां एसडीएम साहब ने फर्जी सप्लाई इंस्पेक्टर को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो