scriptमुख्य बाजार में विद्युत तारों में लगी आग, मचा हड़कम्प, देखें वीडियो | Fire in main market electric wires kasganj latest news | Patrika News

मुख्य बाजार में विद्युत तारों में लगी आग, मचा हड़कम्प, देखें वीडियो

locationकासगंजPublished: May 27, 2019 11:15:46 am

Submitted by:

suchita mishra

जिले में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही का खामियाजा बेगुनाहों को उठाना पड़ रहा है।

fire

fire

कासगंज। बीती रात कासगंज के मुख्य बाजार बाराहद्वारी पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब विद्युत तारों में अचानक भीष्ण आग लग गई। संयोग रहा कि आगजनी की सूचना पर पहुंचे दकमल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी की घटना घटित हो सकती थी।
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

बच गया बड़ा हादसा
कासगंज जिले में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही का खामियाजा बेगुनाहों को उठाना पड़ रहा है। बीती रात नौ बजे के तकरीबन शहर के बाराहद्वारी शिवाजी पार्क इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब विद्युत पोल पर जर्जर तारों और केबल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते जलने लगी। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू करने के लिए दकमल कर्मियों को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे दकमल कर्मियों ने 15 मिनट के अंतराल में आग पर काबू पा लिया, अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी। दमकल विभाग के फायरमैन नवल सिंह ने बताया कि विद्युत तारों में आग लगी थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया, किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है।
बच गया बड़ा हादसा
कासगंज जिले में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही का खामियाजा बेगुनाहों को उठाना पड़ रहा है। बीती रात नौ बजे के तकरीबन शहर के बाराहद्वारी शिवाजी पार्क इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब विद्युत पोल पर जर्जर तारों और केबल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते जलने लगी। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू करने के लिए दकमल कर्मियों को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे दकमल कर्मियों ने 15 मिनट के अंतराल में आग पर काबू पा लिया, अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी। दमकल विभाग के फायरमैन नवल सिंह ने बताया कि विद्युत तारों में आग लगी थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया, किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो