scriptईश्वर को राजी करना आसान है, लेकिन संसार को नहीं, पढ़िए ये लघु कथा | Inspirational Motivational story how to work latest hindi news | Patrika News

ईश्वर को राजी करना आसान है, लेकिन संसार को नहीं, पढ़िए ये लघु कथा

locationकासगंजPublished: Dec 22, 2018 07:09:09 am

सच तो यही है, दुनिया का तो काम ही है कहना। आप ऊपर देखकर चलोगे तो कहेंगे कि अभिमानी हो गए।

story

story

एक साधु किसी नदी के पनघट पर गया और पानी पीकर पत्थर पर सिर रखकर सो गया।
पनघट पर पनिहारिन आती-जाती रहती हैं।

एक ने कहा– आहा! साधु हो गया, फिर भी तकिए का मोह नहीं गया। पत्थर का ही सही, लेकिन रखा तो है।” पनिहारिन की बात साधु ने सुन ली। उसने तुरंत पत्थर फेंक दिया।
दूसरी बोली–
“साधु हुआ, लेकिन खीज नहीं गई।
अभी रोष नहीं गया, तकिया फेंक दिया।”
तब साधु सोचने लगा, अब वह क्या करें ?

तब तीसरी बोली-
“बाबा! यह तो पनघट है,यहां तो हमारी जैसी पनिहारिनें आती ही रहेंगी, बोलती ही रहेंगी, उनके कहने पर तुम बार-बार परिवर्तन करोगे तो साधना कब करोगे?”

लेकिन चौथी ने बहुत ही सुन्दर और एक बड़ी अद्भुत बात कह दी- “क्षमा करना, लेकिन हमको लगता है, तुमने सब कुछ छोड़ा लेकिन अपना चित्त नहीं छोड़ा है, अभी तक वहीं का वहीं बने हुए है।
दुनिया पाखण्डी कहे तो कहे, तुम जैसे भी हो, हरिनाम लेते रहो।”

सच तो यही है, दुनिया का तो काम ही है कहना। आप ऊपर देखकर चलोगे तो कहेंगे कि अभिमानी हो गए। नीचे दखोगे तो कहेंगे कि बस किसी के सामने देखते ही नहीं। आंखे बंद करोगे तो कहेंगे कि ध्यान का नाटक कर रहा है। चारों ओर देखोगे तो कहेंगे कि निगाह का ठिकाना नहीं। निगाह घूमती ही रहती है। और परेशान होकर आंख फोड़ लोगे तो यही दुनिया कहेगी कि किया हुआ भोगना ही पड़ता है। ईश्वर को राजी करना आसान है, लेकिन संसार को राजी करना असंभव है।
सीख
दुनिया क्या कहेगी? इस पर ध्यान दोगे तो आप अपना ध्यान नहीं लगा पाओगे। अतः कर्म करो, आलोचनाओं की चिंता न करो।

प्रस्तुतिः दीपक डावर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो