scriptसोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये कहानी बड़ी मजेदार है, पढ़िए और हँसिए | Laughing story viral on social media whatsapp latest news | Patrika News

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये कहानी बड़ी मजेदार है, पढ़िए और हँसिए

locationकासगंजPublished: Apr 24, 2019 06:28:40 am

Submitted by:

suchita mishra

इस मजेदार कहानी से हमें सीख मिलती है कि हर वक्त होशियार रहें।

neta

neta

कंडक्टर को किराया देने के लिए मैं जैसे ही जेब में हाथ डालने लगा तो साथ बैठे अजनबी ने मेरा हाथ पकड़ते हुए कहा “नहीं भाईसाहब आपका किराया मैं देता हूँ”। मैंने कहा कि मैं अपना किराया खुद ही देता हूं, लेकिन अजनबी मेहरबान हो रहा था और मेरा किराया दे दिया। अगले बस स्टॉप पर अजनबी बस से उतरा और मैं अपनी जेब से कुछ निकालने लगा तो सिर थाम कर बैठ गया, क्योंकि उस अजनबी ने मेरी जेब काट ली थी।

दूसरे दिन जब मैंने उस अजनबी को बाजार में पकड़ा तो वह चोर मुझे गले लगाकर रोने लगा “साहब जी, मुझे माफ कर दीजिए। आपसे चोरी करने के बाद मेरी बेटी मर गई।” मैंने दिल बड़ा करते हुए चोर को माफ कर दिया। चोर चला गया लेकिन गले मिलते समय फिर से मेरी जेब साफ कर गया था।
कुछ दिनों बाद मैं अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था कि रास्ते में फिर उसी चोर ने रोक लिया। चोर ने रोते हुए माफी मांगी और चोरी किये हुए सारे पैसे भी लौटा दिए। चोर पास के रेस्टोरेंट में ले जाकर चाय नाश्ता कराने के बाद चला गया। जब मैं अपनी मोटरसाइकिल के पास आया तो देखा चोर इस बार मेरी मोटरसाइकिल ही ले गया था।
निष्कर्ष
बिल्कुल यही हाल अपने देश की जनता का है। भोली भाली जनता नेताओं पर विश्वास करती हैं और ये हर बार जनता को नये-नये तरीकों से लूटते हैं। इस मजेदार कहानी से हमें सीख मिलती है कि हर वक्त होशियार रहें।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो