scriptपौराणिक धर्मनगरी के मार्गशीर्ष मेला में हो रहा अधर्म, देखें वीडियो | Margshirsh mela in soron before prayagraj Kumbh illegal recovery | Patrika News

पौराणिक धर्मनगरी के मार्गशीर्ष मेला में हो रहा अधर्म, देखें वीडियो

locationकासगंजPublished: Dec 28, 2018 01:06:01 pm

Submitted by:

suchita mishra

-एडीएम ने अवैध उगाही के मामले दिया जांच का आदेश
-पालिका कर्मी बोले छवि धूमिल करने का हो रहा प्रयास

mela

mela

कासगंज। तीर्थनगरी सोरों में मार्गशीर्ष मेला चल रहा है। यहां लगी दुकानों से अवैध उगाही किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित दुकानदारों ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ पहुंच कर एडीएम योगेन्द्र कुमार से शिकायत की है। उन्होंने मामले को संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग की टीम को गठित कर जांच के आदेश दिए है।
बिना रसीद के पैसे ले रहे
इन दिनों भगवान वाराह की मोझस्थली सोरों शूकर क्षेत्र में लगने वाला मार्गशीर्ष मेला पूरे शवाब पर है। इस मेले में दुकानें, डांस पार्टी, झूले, सर्कस लगाने वाले दुकानदार उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से आते हैं। बीजेपी नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। दुकानदारों ने एडीएम योगेन्द्र कुमार को एक शिकायती पत्र देकर अपनी पीड़ा बताई। डांस पार्टी चलाने वाली महिला राधा ने बताया कि मेले में इस वर्ष पिछली वर्ष से चार गुना महंगी जगह मिली है। इसके बावजूद सोरों नगर पालिका द्वारा अवैध उगाही की जा रही है। उन्हें परेशान किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय ने भी मेले में दुकान लगाने वाले लोगों से अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना रसीद के पैसे ले रहे हैं। इससे अगले वर्ष मेले में कोई दुकानदार आना नहीं चाहेगा।
एडीएम ने दिये जांच के आदेश
इस मामले एडीएम योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मेले में नगर पालिका द्वारा अवैध उगाही करने की शिकायत आई है। राजस्व विभाग की टीम को गठित कर जांच पड़ताल की जायेगी। किसी भी कीमत पर गरीब दुकानदारों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। उधर इस मामले में पालिका कर्मी बोले कि बीजेपी के चुनिदा लोग उगाही कर रहे थे, पैसे न देने पर छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो