scriptतस्वीरों की जुबानी तबाही की कहानी: आग लगने के बाद बचता क्या है, सिर्फ आंसू और रोना | Patrika News
कासगंज

तस्वीरों की जुबानी तबाही की कहानी: आग लगने के बाद बचता क्या है, सिर्फ आंसू और रोना

7 Photos
5 years ago
1/7

साइकिल का नाम ही बचा है। सबकुछ बर्बाद हो गया।

2/7

झोपड़ी की राख तो शीतल हो गई, लेकिन दिल के अरमा अभी तक जल रहे हैं

3/7

बच्ची की आँखों में दर्द है, बर्तन पूरी तरह खाली हो गए।

4/7

चारा काटने की चक्की के ऊफर छप्पर था, कुछ नहीं बचा।

5/7

घर में रखा गेहूं भी जल गया, अब खाने के लिए दाना तक नहीं बचा।

6/7

महिलाओं का रुदन सुनकर पत्थर दिल भी पसीज गए।

7/7

जहां इस समय पानी दिखाई दे रहा है, वहां कभी झोपड़ियां यानी गरीबों के घर थे, आग ने सबको लील लिया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.