scriptजवाहर नवोदय विद्यालय प्रकरणः अनुष्का के लिए सड़क पर निकले लोग, सीबीआई जांच की मांग | navodaya case People on road for Anushka | Patrika News

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रकरणः अनुष्का के लिए सड़क पर निकले लोग, सीबीआई जांच की मांग

locationकासगंजPublished: Sep 24, 2019 07:16:30 pm

-अनुष्का पांडेय को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च-मामा के साथ आए शहर के लोग, सवालों के जवाब मिलना बाकी

4cef3a5e-fa6c-4b3a-95a3-6c22dfbba5ab.jpg
कासगंज। मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में हुई 11वीं की छात्रा अनुष्का पांडेय की मौत के बाद अब कासगंज शहर में भी लोगों में उबाल देखा जा रहा है। छात्रा की मौत पर उसके मामा के साथ शहर के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। छात्रा अनुष्का पांडेय को श्रद्धांजलि देकर सरकार से सीबीआई से जांच कराने की मांग की।
फांसी के फंदे पर लटका मिला था शव
आपको बता दें कि 16 सितम्बर, 2019 को स्कूल के हॉस्टल में ही 11वीं की छात्रा अनुष्का पांडेय का शव सन्दिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। उसके परिवार वालों ने छात्रा अनुष्का पांडेय की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप विद्यालय के स्टाफ पर लगाया था। छात्रा अनुष्का पांडेय के मामा विनय मिश्रा का कहना है कि अनुष्का की मौत की जांच सीबीआई से कराई जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए। अनुष्का पांडेय होनहार छात्रा थी। उसकी मौत के बाद कई सवालों के जवाब का इंतजार उसके परिजनों को है। मैनपुरी में परिवार भूख हड़ताल पर बैठा है।
यह भी पढ़ें – नवोदय प्रकरण: बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए परिजनों ने शुरू की भूख हड़ताल

यह भी पढ़ें – नवोदय प्रकरण: छात्रा के परिवार से मिलने पहुंचे शिवपाल यादव, बोले सीबीआई जांच की मांग करेंगे…

यह भी पढ़ें – नवोदय प्रकरण: छात्रा की मौत को खुदकुशी साबित करने में जुटी पुलिस, जांच के नाम पर औपचारिकता करने का लगा आरोप

यह भी पढ़ें – नवोदय विद्यालय प्रकरण: छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठे सवाल, प्रधानाचार्या समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज

यह भी पढ़ें – मैनपुरी: नवोदय विद्यालय की छात्रा की मौत के मामले में प्रधानाचार्य के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज, आक्रोशित छात्रों ने किया पथराव

यह भी पढ़ें – नवोदय विद्यालय में फांसी के फंदे पर लटका मिला छात्रा का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जानिए पूरा मामला!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो