कासगंज

तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 
युवक ने कुछ माह पूर्व 315 बोर को तमंचा लेकर पेड़ पर चढ़कर अपना फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

कासगंजMay 16, 2019 / 05:22 pm

suchita mishra

police

कासगंज। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार कासगंज द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस को एक ओर बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार किया है जिसने कुछ माह पूर्व 315 बोर को तमंचा लेकर पेड़ पर चढ़कर अपना फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। युवक ने सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा किया था। इस फोटो के वायरल होने के बाद एसएसपी ने पुलिस को जांच पड़ताल कर युवक को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। पटियाली थाना पुलिस ने फोटो अपलोड करने वाले उस युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम सुभाष पुत्र जागेश्वर सिंह है और वो नगला गिरधारी थाना पटियाली का रहने वाला है। उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा और दो जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। एसपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि फेसबुक, वाट्सएप लोगों के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म हैं, लेकिन इसका दुरुपयोग न किया जाए। बच्चों को सिखाया जाए कि जरा सा अपराध होने पर उनका कॅरियर खराब हो जाता है। ये इन्हीं का हथियार इन्हीं पर उल्टा पड़ गया।

Home / Kasganj / तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.