scriptफर्जी सीएम के बाद फर्जी डीएम पकड़ा गया, उसकी करतूतें हैरान करने वाली | Police arrested Fake DM Uttar Pradesh crime news | Patrika News

फर्जी सीएम के बाद फर्जी डीएम पकड़ा गया, उसकी करतूतें हैरान करने वाली

locationकासगंजPublished: Mar 31, 2019 07:32:04 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

30 हजार रुपये में शस्त्र लाइसेंस जारी करता था, हथियार भी खरीदवा देता था

farji dm

farji dm

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। फर्जी सीएम के बाद आज फिर फर्जी डीएम सहित तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो 2001 असलाह रखने के शौकीनों से मात्र 30 हजार रुपये लेकर शस्त्र लाइसेंस बनाते थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों के कब्जे से सात पुराने, पांच नए शस्त्र लाइसेंस की बुकें फर्जी मुहरे, स्टाम्प, एक इकनाली बंदूक, एक दुनाली बंदूक, रिवाल्वर के अलावा भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं।
2001 से सक्रिय थे
खुलासा करने माहिर कासगंज पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल इनदिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने पुलिस कार्यालय में बताया कि गत 26 मार्च को फर्जी सीएम बनकर अधिकारियों को आदेशित करने वाले को जेल भेजा गया था। अब फर्जी डीएम अशोक कुमार निवासी शीतलपुर एटा, अर्जुन निवासी मूल निवासी रामनगर पटियाली, रामनरेश नगला डाढ़ी थाना जथैरा को गिरफ्तार किया है। अशोक कुमार वर्ष 2001 से फर्जी डीएम बनकर लाइसेंस बनाता था। उसके साथी शस्त्र लाइसेंस के शौकीनो को तलाश कर लाता था। 30 हजार रुपये में लाइसेंस बनवा कर किताब को थमा देते थे। बाद वह एटा से एक गन हाउस से असलाह खरीदवा देते थे। तीनों की निशानदेही से सात पुराने, पांच नए फर्जी शस्त्र लाइसेंस की किताबों के अलावा एकनाली, दुनाली बंदूक सहित तीसरी रिवाल्वर बरामद के अलावा भारी मात्रा में फर्जी स्टांप, मोहरें, स्टाम्प पैड बरामद किए है।
टीम को मिलेगा पुरस्कार
आपको बता दें कि यह सफलता सोरों कोतवाल रिपुदमन सिंह और स्वाट टीम ने एनआर पब्लिक स्कूल की टीन सेड से एक मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया था। फिलहाल एसपी ने तीनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। टीम को 50 हजार रुपये डीआईजी और 25 हजार रूपये एसपी अशोक कुमार ने अपने स्तर से पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने इस प्रकरण में जांच पड़ताल कर शामिल होने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो