scriptअंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, सात लग्जरी गाड़ियां बरामद | police arrested two vehicle thieves of Interstate gang | Patrika News

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, सात लग्जरी गाड़ियां बरामद

locationकासगंजPublished: Jan 20, 2018 06:54:26 pm

मुठभेड़ के दौरान कासगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो वाहन चोर दबोचे

वाहन चोर गिरफ्तार
कासगंज। पुलिस के हाथ शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर सात लग्जरी गाडियां, दो बाइक, दो तमंचों के साथ 24 वाहनों की आरसी, 30 बीमा और अलीगढ़ हरियाणा परिवहन विभाग की मुहरें बरामद की हैं। वाहन चोरी करने वाले इस गिरोह का सरगना समेत चार बदमाश फरार होने से सफल रहे। ये लोग चोरी के वाहनों को फर्जी कागजात बनाकर बेचते थे।
ये भी पढ़ें- पत्रिका की खबर का असर, बदायूं गैंगरेप मामले में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर सस्पेंड

सरगना सहित चार फरार
कासगंज कोतवाली में वाहन चोर गिरोह का खुलासा एसपी सुनील कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान किया है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी राकेश पुत्र सूरतराम निवासी नगला दल सोरों जनपद कासगंज, पुष्पेन्द्र पुत्र बलराम निवासी रजमऊ थाना सिढ़पुरा के रहने वाले है। ये दोनों अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस ने इंटेलीजेंस टीम के साथ सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान दोनों को दबोच लिया। जबकि सरगना समेत चार वाहन चोर भगाने में सफल रहे। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से छह बोलेरो, एक स्कार्पियो, दो बाइक के साथ तमाम दस्तावेज बरामद किए हैं। ये शातिर गिरोह फर्जी कागजात तैयार कर चोरी के वाहनों को अच्छे दामों में बेचा करते थे।
ये भी पढ़ें- टूंडला में दिनदहाड़े रिटायर्ड फौजी से लूट, भाग रहे बदमाशों से भिड़ी बहादुर छात्रा

पुलिस टीम को दिया इनाम
पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। इस खुलासे से गदगद पुलिस कप्तान सुनील कुमार सिंह ने टीम को पांच हजार रुपए का पुरस्कार देने की भी घोषणा की। वहीं बरामद दस्तावेजों से और भी खुलासा होने की बात कही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- पद्मावत का विरोध जारी, क्षत्रिय समाज ने संजय लीला भंसाली के पुतले को जूते की माला पहनाकर दहन किया…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो