कासगंज

अवैध हथियार बनाने का केन्द्र बना कासगंज, देखें वीडियो

दो माह में चौथी शस्त्र फैक्टरी पकड़ी, जंगल में बनाए जा रहे थे हथियार

कासगंजOct 28, 2018 / 08:13 am

अमित शर्मा

अवैध हथियार

कासगंज। पुलिस ने जनपद के गांव स्यौड़ी के जंगल में संचालित अवैध शस्त्र फैक्टरी पकड़ी है। छापामारी कर तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचा, पौनियां के अलावा असलाह बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। दो माह में चौथी असलाह फैक्टरी का भड़ाफोड किए जाने से पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया है।
 

इन्हें किया गिरफ्तार

शनिवार को कासगंज कोतवाली में पुलिस कप्तान अशोक कुमार ने बताया कि जनपद में अवैध असलाह बनाने का कारोबार फल फूल रहा था। दो माह में चौथी असलाह फैक्टरी का भड़ाफोड किया गया है। यह फैक्टरी सिढ़पुरा थाना क्षेत्र स्यौड़ी गांव के जंगल में चल रही थी। यहां से सिढ़पुरा पुलिस ने गिरीश चंद्र, गुलाब सिंह, निवासी फतेहपुर थाना अलीगंज जनपद एटा के अलावा अभिजीत सिंह निवासी परौली सुहागपुर थाना जैथरा जिला एटा को गिरफ्तार किया है।
17 तमंचे बरामद

इनके कब्जे से 17 तमंचे, तीन पौनिया के अलावा भारी मात्रा में बने अधबने तमंचा और शस्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस के लिए ये बड़ी कामयाबी है। दीपावली से पहले असलाह अच्छे दामों में बिक्री के लिए तैयार किये जा रहे थे।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.