script

आरपीएफ जवान जब घर में घुसा तो महिला कर रही थी स्नान, इसके बाद उसने किया कुछ ऐसा कि हो गया हंगामा, देखें वीडियो

locationकासगंजPublished: Apr 14, 2019 05:41:52 pm

आरोपः शराब के नशे में था हौसला प्रसाद, कोई कार्रवाई न होने पर रेल मंत्रालय को ट्वीट किया, मामला दर्ज लेकिन महिला के पति को हवालात में बंद किया, हंगामा

Molest rail worker wife

Molest rail worker wife

कासगंज। रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) के जवान ने शराब पीकर रेलवे कर्मचारी की पत्नी से छेड़खानी की। पीड़ित कर्मचारी ने रेल मंत्रालय को घटना के संबंध में ट्वीट कर दिया। इसके बाद हरकत में आए आरपीएफ के अधिकारियों ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन पीड़ित रेलवे कर्मचारी पर समझौते का दबाव बनाने के लिए उसे बंद कर लिया। इससे गुस्साए रेलवे कर्मचारियों ने जमकर हंगामा काटा। कासगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ मुर्दाबाद, रेल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
हवालात में बंद करने पर हंगामा
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आरपीएफ थाने में तैनात एसआई हौसला प्रसाद शराब पीकर अपने साथियों के साथ छह अप्रैल, 2019 की दोपहर एक कर्मचारी के घर में घुस गया था। घर में स्नान कर रही महिला से छेड़खानी कर दी। पीड़ित रेलवे कर्मचारी ने अपनी पत्नी के साथ जीआरपी, आरपीएफ थाने में तहरीर दी, लेकिन आरपीएफ के एसआई हौसला प्रसाद के हौसले के आगे किसी भी स्थानीय अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। थकहार कर महिला के पति ने मंत्रालय और आरपीएफ के आलाधिकारियों को ट्वीट कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद आरपीएफ को तत्काल मामला दर्ज करने के निर्देश भी दिए। हरकत में आई आरपीएफ ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन हौसला प्रसाद को बचाने के लिए पीड़ित पति को आरपीएफ ने उठाकर हवालात में बंद कर दिया था, कहा कि समझौता लिखकर दे दो, तभी छोड़ देंगे।
हटाने की मांग
मामले की भनक रेलवे कर्मचारियों को हुई तो वह भी एकजुट हो गए। आरपीएफ के विरोध में उतर आये। रेलवे यूनियन नेता सतीष पाल का कहना था कि हौसला प्रसाद का यह कोई पहला मामला नहीं है। हौसला इतना बुलंद है पूर्व में यह ऐसी हरकतें करता रहता है। इसके खिलाफ कार्रवाई हो, तत्काल प्रभाव से हटाया जाये, ताकि इस तरह की शर्मनाक करतूत नहीं कर सके।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .

ट्रेंडिंग वीडियो