scriptकासगंज: निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से तीन की मौत, सात घायल | under construction house fall down three death in kasganj | Patrika News

कासगंज: निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से तीन की मौत, सात घायल

locationकासगंजPublished: May 23, 2021 11:06:26 am

Submitted by:

arun rawat

— कासगंज के नदरई गेट क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा, राहत और बचाव कार्य जारी।

Hadsa

लेंटर गिरने के बाद मलबे को हटाती जेसीबी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कासगंज। रविवार सुबह यूपी के कासगंज में एक दर्दनाक हादसा हो गया। नव निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से तीन मजदूरों की दबकर मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भिजवाया है जबकि राहत कार्य अभी भी जारी है। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई थी। पुलिस औ।र प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें—

पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर की हत्या, खुद पर भी किया हमला

लेंटर डालते समय हुआ हादसा
हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे का है। थाना सदर के नदरई गेट स्थित निवासी कुलदीप का मकान बन रहा था। सुबह मकान का लेंटर डालने के लिए मजदूर जुटे हुए थे। लेंटर डालते समय अचानक लेंटर भरभरा कर गिर गया। तेज आवाज आने से आस—पास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा, एसडीएम ललित कुमार, सीओ आर के तिवारी, तहसीलदार अजय कुमार सहित पुलिस व अन्य प्रशासनिक विभागों के लोग पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य करते हुए तीन लोगों के शव मलबे में निकाले गए, जिनमें मकान मालिक भी शामिल हैं।
Crowed
यह भी पढ़ें—

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को तैयार हुआ ‘पीकू वार्ड’, शिफ्ट हुआ महिला हॉस्पिटल

सात घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
वहीं, अब तक सात दबे घायल मजदूरों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया है। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक हादसे में मकान मालिक कुलदीप कुमार विडला पुत्र सत्यप्रकाश, गली छपत्ती कासगंज और दो मजदूर राकेश पुत्र कुंवरपाल, निवासी गली नंबर 2 दुर्गा कॉलोनी कासगंज व धीरज कश्यप पुत्र राधेश्याम कश्यप, निवासी गंगेश्वर कॉलोनी कासगंज की मौत हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो