कासगंज

नौ साल पहले जहां की थी हत्या, वहीं पकड़ा गया इनामी बदमाश

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की स्वाट टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस द्वारा होली पर्व पर चलाये जा रहे अभियान के दौरान नौ वर्षो से फरार चल रहे एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) इसे बड़ी सफलता मान रहे हैं।
 

कासगंजMar 23, 2019 / 08:58 pm

अमित शर्मा

police

हत्या के बाद भाग गया था
पुलिस कार्यालय में आयोजित हुई प्रेसवार्ता में एसपी अशोक कुमार ने बताया कि ये अपराधी ऋषिपाल, सत्यपाल, महीपाल निवासी मिहोला थाना सिंकदरपुर वैश्य ने मिहोला गांव में एक मार्च 2010 को होली के दिन गोली मारकर धनदेवी की हत्या कर दी। हत्या के बाद से ही ऋषिपाल पुलिस को चकमा देकर स्थान बदल-बदल कर बाहर रहने लगा। 22 मार्च को ऋषिपाल अपने गांव में परिजनों से मिलने आया था। इस बीच स्वाट और सर्विलांस टीम ने दबोच लिया।
नौ साल से फरार था

ऋषिपाल के कब्जे से एक तमंचा दो कारतूस भी बरामद किए हैं। ऋषिपाल पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था। फिलहाल एसपी ने नौ वर्ष से फरार चल रहे इनामियां को पूछताछ के बाद जेल भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि फरार चल रहे अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत ऋषिपाल को पकड़़ा गया है।
 

Home / Kasganj / नौ साल पहले जहां की थी हत्या, वहीं पकड़ा गया इनामी बदमाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.