scriptयूपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, तीन वॉन्टेड अपराधियों को किया गिरफ्तार | UP Police arrested three wanted criminals in kasganj latest news | Patrika News

यूपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, तीन वॉन्टेड अपराधियों को किया गिरफ्तार

locationकासगंजPublished: Oct 30, 2019 11:30:55 am

Submitted by:

suchita mishra

-24 घंटे में किए गए गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने कहा- बड़ी कामयाबी-पुलिस इनसे परेशान थी, गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल भेजा गया

यूपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

यूपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

कासगंज। कासगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये अपराधी जिले में किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे। फिलहाल इन्हें गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें

घर वालों ने युवक को जंजीरों में पेड़ से बांधकर रातभर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इन्हें पकड़ा गया
सोरों पुलिस ने अभिषेक पाल पुत्र राजपाल निवासी नदरई कोतवाली कासगंज, सहावर थाना पुलिस ने अब्दुल्ला पुत्र लालची निवासी नदरई थाना जनपद कासगंज, सुनगढ़ी पुलिस द्वारा शानू पुत्र इसरार निवासी कोडरा थाना एका जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है। ये अपराधी लम्बे समय से फरार चल रहे थे। कुछ दिन के लिए ही सही, पुलिस ने राहत की सांस सी है। खास बात यह है कि सोरों, सहावर सुनगढ़ी थाना पुलिस ने 24 घंटे के दौरान तीनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा- बड़ी कामयाबी
पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार घुले ने बताया कि इन दिनों कासगंज पुलिस ने जिले भर में वांछित चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का अभियान छेड़ रखा है। इसी के तहत वॉन्टेड चल रहे तीन गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों को सहावर, सोरों, सुनगढ़ी थाना की पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर पकड़ा है। उन्होंने बताया कि ये तीनों किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे। तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो