कासगंज

सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने वाले दो शातिरों को पकड़ा

नौकरी के नाम पर करते थे ठगी। लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं।

कासगंजNov 20, 2018 / 11:35 am

suchita mishra

कासगंज। कासगंज पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये लोग सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने इनके पास से सीबीआई के दो फर्जी परिचय पत्र, चार आधार कार्ड और एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है।
ये है पूरा मामला
पुलिस को कस्बा सहावर के सुदामापुरी निवासी अमन गुप्ता पुत्र धर्मेंद्र गुप्ता से सूचना मिली थी कि कस्बे में दो व्यक्ति सीबीआई के फर्जी अधिकारी बन ठगी करते हैं। सूचना पर थाना प्रभारी कोमल सिंह ने बताए गए नाम पते के आधार पर शातिरों की तलाश की। पुुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से अमन को दो लाख रुपये लेकर शातिरों के पास भेजा। सोमवार सुबह सहावर के चाड़ी रोड पर रुपए लेते हुए दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया।
लाखों की ठगी कर चुके आरोपी
पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम राहुल झा पुत्र प्रकाश झा निवासी अहमदपुर, जिला फरीदाबाद हरियाणा एवं शिव प्रताप पुत्र शैलेंद्र निवासी राजनुहां, जिला संत कबीर नगर बताए हैं। ये शातिर नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है।
 

Home / Kasganj / सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने वाले दो शातिरों को पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.