scriptयूपी के इस गांव के हर घर में कच्ची शराब का धंधा, छापामारी हुई तो खाली हो गया पूरा गांव, देखें वीडियो | UP Police Raid in village recoverd wine in kasganj latest news | Patrika News

यूपी के इस गांव के हर घर में कच्ची शराब का धंधा, छापामारी हुई तो खाली हो गया पूरा गांव, देखें वीडियो

locationकासगंजPublished: Mar 19, 2019 10:53:26 am

Submitted by:

suchita mishra

पुलिस की छापामारी से गांव हड़कंप मच गया। ग्रामीण भारी संख्या में पुलिस को देखकर खेतों में भाग गए।

patrika

शराब

कासगंज। होली पर्व को लेकर आबकारी विभाग कासगंज पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा है। इसी के तहत आबकारी विभाग की टीम के साथ कासगंज पुलिस और पीएसी के जवानों साथ शराब तस्करों के घरों में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने जमीन में दबी हुई 50 लीटर कच्ची शराब के अलावा तीन हजार लीटर लहन भी बरामद किया है।
जमीन में दबा रखी थी शराब

यह छापामारी कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला सिताबी में की गई। घरों के अंदर जमीन में दबी हुई कच्ची शराब को बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस की छापामारी से गांव हड़कंप मच गया। ग्रामीण भारी संख्या में पुलिस को देखकर खेतों में भाग गए। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर राजेश कुमार की मानें तो पूरा गांव कच्ची शराब में संलिप्त है। गांव से 50 लीटर कच्ची शराब, तीन हजार लीटर लहन के अलावा शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद कर लिये। साथ ही एक शराब तस्कर को अपनी हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो