scriptगांव में घुसा 13 फिट का मगरमच्छ, युवाओं ने दोपहिया की तरह की सवारी | 13 fit crocodiles enter village, youth ride like two wheelers | Patrika News

गांव में घुसा 13 फिट का मगरमच्छ, युवाओं ने दोपहिया की तरह की सवारी

locationकटनीPublished: Oct 14, 2019 12:52:35 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

-जानकारी मिलने पर पहुंचे पुलिस व वन अमले ने ग्रामीणों की मदद से रस्सी से बधवाया, ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर ले गए बाणसागर एरिया में

Crocodile

मगरमच्छ के ऊपर बैठे लोग।

कटनी. विजयराघवगढ़ के ग्राम भुईपार में सोमवार सुबह पांच बजे उस समय लोग दहशत में आ गए जब सड़क किनारे एक 12 फिट से अधिक लंबा मगरमच्छ बैठा मिला। पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मगरमच्छ को देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। 4 घंटे तक लोग दहशत में रहे। ग्रामीणों ने विजयराघवगढ़ पुलिस व वन अमले को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पहुंचे पुलिस व वन अमले ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को रस्सियों से बांधा और ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर उसे बाणसागर क्षेत्र में ले जाकर सुरक्षित छोड़ा। ग्रामीण कपिल पाटकर व त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि विजयराघवगढ़-बरही रोड पर महानदी के ऊपर पुल बना हुआ है। नदी से सटा भुईपार गांव है। महानदी से निकलकर मगरमच्छ रविवार रात 9 बजे के लगभग गांव आ गया था, लेकिन कहीं पर जाकर छिप गया था। सोमवार सुबह पांच जब घूमने निकले तो सड़क किनारे एक स्कूल की बाड़ी में छिपा मिला। गांव में मगरमच्छ के आने की सभी को सूचना दी गई। बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। इस दौरान सड़क में जाम लग गया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रस्सी से बांधा गया। गांव के युवाओं ने इसके बाद दोपहिया की तरह मगरमच्छ की सवारी की। इस दौरान विजयराघवगढ़ थाना से एएसआइ संतोष स्वामी, विक्रम ठाकुर, नीलेश पटेल, पप्पू प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो