scriptऑडिट रिपोर्ट दिखाने प्रबंधक कर रहा था आनाकानी, फिर पुलिस ने किया ये काम | 14 days after the audit report to the police | Patrika News

ऑडिट रिपोर्ट दिखाने प्रबंधक कर रहा था आनाकानी, फिर पुलिस ने किया ये काम

locationकटनीPublished: Feb 28, 2019 10:50:06 am

Submitted by:

dharmendra pandey

अब पुलिस करेगी ऑडिट टीम से पूछताछ

Security of 1300 people doing a police force in this police station

Security of 1300 people doing a police force in this police station

कटनी. जरवाही सोसायटी घोटाले में 14 दिन बाद पुलिस को ऑडिट रिपोर्ट मिल गई है। ऑडिट रिपोर्ट के लिए पुलिस ने दो बार विभाग से पत्राचार किया था। इसके बाद बुधवार को विभाग ने पुलिस को ऑडिट रिपोर्ट दी। अब पुलिस ऑडिट टीम के सदस्यों ने पूछताछ करेगी। रिपोर्ट नही मिलने से घोटाले की भी जांच रुकी हुई थी। उल्लेखनीय है जनवरी माह में जरवाही सोसायटी में किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से ऋण जारी होने का मामला सामने आया था। इसके बाद कलेक्टर ने माधवनगर थाने में जरवाही समिति प्रबंधक पर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए थे। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने झिंझरी चौकी प्रभारी प्रीति पांडे को मामले की जांच सौंपी थी।
इनका कहना है:
जरवाही सोसायटी में हुई गड़बड़ी के मामले में ऑडिट रिपोर्ट मांगी गई थी। बुधवार को रिपोर्ट मिल गई है। अब टीम के सदस्यों से पूछताछ की जाएगी।
प्रीति पांडे, चौकी प्रभारी, झिंझरी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो