scriptधारा 144, पहली बार उलंघन में 2 और दूसरी बार में 5 हजार रुपये जुर्माना | 144, first time for violation 2 and second time fine of Rs 5 thousand | Patrika News

धारा 144, पहली बार उलंघन में 2 और दूसरी बार में 5 हजार रुपये जुर्माना

locationकटनीPublished: Apr 23, 2021 08:33:51 am

कोरोना कर्फ्यू का उलंघन पड़ेगा भारी, प्रशासन ने की सख्ती की तैयारी.

lock down update

lock down update

कटनी. जिले में कोरोना के बढ़ते हुये संक्रमण पर नियंत्रण लगाने के लिए अब सख्ती की तैयारी शुरू हो गई है। अब तक हुए प्रयास और कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमीं नहीं आने के बाद प्रशासन ने नियम तोडऩे वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश जारी किए।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा द्वारा कोरोना कर्फ्यू और धारा 144 का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। नए निर्देश में अब किसी भी व्यक्ति द्वारा धारा 144 का पहली बार उल्लंघन करते पाए जाने पर दो हजार रुपये और दूसरी बार उल्लंघन करने पर पांच हजार रूपये जुर्माना लगाया जाएगा।

जुर्माने की कार्रवाई व्यवसायिक फर्मों पर भी होगी। व्यवासायिक फर्मों के द्वारा धारा 144 के प्रथम उल्लंघन पर पांच हजार रुपये और दूसरी बार उल्लंघन करने पर दस हजार रूपये का अर्थदंड लगाया जाएगा। अर्थदंड का उलंघन करने वालों पर संबंधित थाने में एफआइआर भी दर्ज करवाई जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो