ट्रक में ठूंसकर ले जा रहा था 160 बकरे-बकरी, ट्रक चालक और पशु व्यापारी गिरफ्तार
कैमोर में 160 नग बकरा-बकरी क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंस कर ट्रक में ले जाते। ट्रक चालक और पशु व्यापारी गिरफ्तार।

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में गत रात थाना प्रभारी कैमोर अरविंद जैन , सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडे एवं आरक्षक अर्जुन सिंह, सनिल, अंजनी द्वारा सूचना मिलने पर बम्हनगवां रेल फाटक के पास ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5319 में क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरी हुई 160 नग बकरा-बकरियों को ट्रक चालक और व्यापारी के साथ पकड़ा गया।
पढ़ें ये खास खबर- भड़काऊ भाषण मामला : कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की जमानत के बाद HC ने सरकार और शिकायतकर्ता को भेजा नोटिस
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
कई जख्मी जानवरों के साथ ट्रक जब्त
पकड़े गए ट्रक चालक सत्येंद्र तिवारी पिता राम लखन तिवारी उम्र 26 साल निवासी ग्राम मेडरा थाना मझौली जिला सीधी एवं पशु व्यापारी तौफीक अहमद पिता मोहम्मद इसहाक उम्र 45 साल निवासी मिशन चौक कटनी से 160 नग बकरा-बकरी घायल स्थिति में, जिनकी कीमत करीब 1 लाख 6 हजार रुपये आंकी गई है। इसके साथ, ट्रक भी जब्त किया है।
पढ़ें ये खास खबर- Weather Update : नॉर्थ-ईस्ट से सर्द हवा चलने पर अचानक 2 डिग्री गिरा तापमान, पड़ेगी कड़ाके की ठंड
इन धाराओं के तरत मामला दर्ज
आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 306 /20 धारा 11 (क) (घ) (ज ) (झ) पशु क्रूरता अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192, 146/196, 81/177 ,190 (2) में जप्त किया, साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज