scriptसंवेदनशील केंद्रों में तैनात होंगे पर्यवेक्षक, नकल रोकने 29 उडऩदस्ता दल गठित | 29 people set up to counter duplicate | Patrika News
कटनी

संवेदनशील केंद्रों में तैनात होंगे पर्यवेक्षक, नकल रोकने 29 उडऩदस्ता दल गठित

थानों में पहुंची परीक्षा सामग्री, 96 केंद्रों पर कक्षा 10वीं व 12वीं के 32 हजार 137 छात्र देंगे परीक्षा
 

कटनीFeb 28, 2019 / 11:01 am

dharmendra pandey

29 people set up to counter duplicate

29 people set up to counter duplicate

कटनी. एक व दो मार्च से शुरू होने वाली कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में तैयारी लगभग पूरी हो गई है। परीक्षा सामग्री भी सुरक्षित रूप से थानों में रखवा दी गई है। परीक्षा के दौरान नकल न हो, इसके लिए कलेक्टर ने 29 उडऩदस्ता दलों का गठन किया है। साथ ही जिले में बनाए गए हर एक संवेदनशील केंद्रों पर एक-एक पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर पुलिस फोर्स की भी तैनाती रहेगी। उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शिक्षण सत्र 2019 में कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। जिले में दोनों कक्षाओं की परीक्षा के लिए 96 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 17 केंद्र संवेदनशील बनाए गए है। इसके साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा में 20799 छात्र शामिल होंगे। इसमें 19085 छात्र नियमित है। 1714 छात्र स्वाध्यायी है। इसी तरह से कक्षा 12वीं 10116 छात्र नियमित व 1222 विद्यार्थी स्वाध्यायी है। जिले में बनाए गए 96 परीक्षा केंद्रों में सरकारी स्कूल, अनुदान प्राप्त स्कूल, नगरीय निकाय व निजी स्कूलों को भी केंद्र बनाया गया है।

जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र:
-84-शासकीय स्कूल।
-03-अशासकीय स्कूल।
-07-अनुदान प्राप्त स्कूल।
-04-नगरीय निकाय स्कूल।

जिले में बनाए गए संवेदनशील केंद्र:
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरीबंद।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूड़ामर्दानगढ़।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडग़ांव।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहरुआ।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरी।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी हटाई।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गैरतलाई।
-शासकीय हाइस्कूल भरदा बडख़ेरा।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भजिया।
-शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कटनी।
-शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बहोरीबंद।
-शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रीठी।
-शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वारा।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढीमरखेड़ा।
-शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयराघवगढ़।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचैया।
इनका कहना है:
परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। नकल रोकने के लिए 29 उडऩदस्तों को गठन किया गया है। परीक्षा सामग्री भी सुरक्षित रूप से थानों में रखवा दी गई है।
एसएन पांडे, जिला शिक्षाधिकारी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो