scriptअंग्र्रेजी और हिंदी विषय के नहीं मिले 5 शिक्षक, सीएसी की 30 प्रतिशत सीट खाली रह जाने की संभावना | 30 percent seats of CAC likely to remain vacant | Patrika News

अंग्र्रेजी और हिंदी विषय के नहीं मिले 5 शिक्षक, सीएसी की 30 प्रतिशत सीट खाली रह जाने की संभावना

locationकटनीPublished: Jan 06, 2020 09:36:43 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

बीएसी के 30 और सीएसी के 102 पदों के लिए जिला पंचायत में चल रही काउंसिलिंग प्रक्रिया हुई पूरी, अब फाइनल सूची जारी होने का इंतजार
 

30 percent seats

दूसरे दिन की काउंसिलिंग में मौजूद अधिकारी।

कटनी. जिला पंचायत सभागार में दो दिन से बीएसी और सीएसी पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए चल रही काउंसिलिंग पूरी हो गई है। बीएसी के 5 और सीएसी की 30 फीसदी सीटें खाली रह जाने की संभावना है। काउंसिलिंग में शामिल होने वाले कर्मचारियों को अब फाइनल सूची घोषित होने का इंतजार है। सोमवार को सूची जारी हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि जिले में बीएसी के 30 और सीएसी के 102 पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए जिला पंचायत सभागार में काउंसिलिंग चल रही थी। शुक्रवार से शुरू हुई काउंसिलिंग प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन यह शाम 7 बजे तक चली। सुबह से शाम तक कर्मचारियों की भीड़ लगी रही। दो दिन तक चली काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों के मुताबिक जिले के बहोरीबंद, कटनी, ढीमरखेड़ा, रीठी, विजयराघवगढ़ और बड़वारा ब्लॉक में हर एक विषय के 5-5 शिक्षकों की बीएसी के 30 पदों पर प्रतिनियुक्ति की जानी है। इसमें लगभग 25 लोग ही मिल पाए है। 5 पद खाली रह जाने की संभावना है। सीएसी के 102 पदों के लिए लगभग 60 से 70 लोग ही काउंसिलिंग प्रक्रिया में मौजूद रहे। करीब 30 फीसदी सीटें खाली रह जाने की संभावना है। अधिकारियों की मानें तो खाली रह गई सीटों पर फिर से काउंसिलिंग की जाएगी और उनको भरा जाएगा। शनिवार को हुई काउंसिलिंग के दौरान जिला पंचायत सीइओ जगदीश चंद्र गोमे, अपर कलेक्टर जयेंद्र विजयवत, आरएस पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
……………………………

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो