कटनी

इस जहरीली सामग्री से भरा था गोदाम, टीम के पहुंचते ही मची भगदड़, देखें वीडियो

-ट्रांसपोर्टर को बख्सा, पॉलीथिन मंगाने वाले पर प्रदूषण विभाग ने लगाया 5 हजार का जुर्माना निगम के अधिकारी बोले: एमआइसी की बैठक में रखेंगे प्रस्ताव-मऊरानी ट्रांसपोर्ट के गोदाम में नगर निगम, प्रदूषण व राजस्व विभाग की टीम ने दी दबिश -36 क्विंटल अमानक पॉलीथिन की जब्त कर रखवाया नगर निगम में

कटनीJun 22, 2019 / 09:19 pm

dharmendra pandey

कार्रवाई करते तहसीलदार व निगम का अमला।

कटनी. मां जालपा वार्ड स्थित मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट के गोदाम में शुक्रवार को नगर निगम, प्रदूषण व राजस्व विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। 36 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जब्त की। दुकानदार पर प्रदूषण विभाग के नियमों का हवाला देकर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। ट्रांसपोर्टर को अभयदान दिया। जबकि जांच के दौरान ट्रांसपोर्टर पॉलीथिन संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। ऐसे में निगम की यह कार्रवाई भी सवालों के घेरे में हैं। प्रतिबंध के बावजूद शहर में बड़ी संख्या में पॉलीथिन आ रही है। जिसकी शहरवासियों ने कलेक्टर शशि भूषण सिंह से शिकायत कर दी। शुक्रवार को कलेक्टर ने नगर निगम व प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को भेजकर मामले की जांच कराई। गोदाम पहुुंची टीम ने बोरियों को खुलवाकर देखा तो उमसे भारी मात्रा में पॉलीथिन निकली। गोदाम में रखे 50 से अधिक बोरों को खुलवाकर देखा तो सभी में पॉलीथिन भरी मिली। टीम ने तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को सूचना दी। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने ट्रांसपोर्टर से पॉलीथिन संबंधी दस्तावेज मांगें, लेकिन ट्रांसपोर्टर पूरे दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जब्त की गई पॉलीथिन की तुलाई कराई गई। जो 36 क्विंटल के लगभग निकली। हालांकि निगम के अफसर परिषद में प्रस्ताव रख कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
नगर निगम में कराया डंप
गोदाम से जब्त की गई पॉलीथिन की तुलाई कराकर अधिकारियों ने नगर निगम में डंप कराया। अब उसे एसीसी फैक्ट्री में भेजकर नष्ट कराया जाएगा। शंकर टॉकीज के पास गुरूनानक प्लास्टिक के राकेश मोटवानी पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, संध्या सैयाम, मनोहर लाल निगम, संजय कावड़े, शेख आफिस, सरीफ खान, संजय चौदहा, वार्ड तेजभान सिंह व प्रदूषण विभाग से राजेंद्र शुक्ला मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.