scriptदुघर्टना में मृत्यु में पहले दिलाई 4 लाख और बाद में नियम विरुद्ध संबल का दिलाया 2 लाख | 4 lakh administered first in death in accident and 2 lakh later | Patrika News

दुघर्टना में मृत्यु में पहले दिलाई 4 लाख और बाद में नियम विरुद्ध संबल का दिलाया 2 लाख

locationकटनीPublished: Aug 11, 2019 09:27:46 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

-सरकारी योजना में नाजायज लाभ के मामले में भोपाल तक हड़कंप, श्रम विभाग प्रमुख सचिव के निर्देश पर शुरू हुई जांच -ढीमरखेड़ा, कटनी और विजयराघवगढ़ जनपद अंतर्गत अलग-अलग ग्राम पंचायतों में सामने आया अफसरों का कारनामा

patrika

Accident, death

कटनी. सरकारी योजना में एक हितग्राही को दो बार अलग-अलग योजना से लाभ दिलाने के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। गड़बड़ी सामने आने के बाद जिला प्रशासन से लेकर भोपाल तक हड़कंप मचा है। मामला ढीमरखेड़ जनपद अंतर्गत ग्राम सनकुई का है। यहां ज्ञानबाई की सर्पदंश से मृत्यु के बाद उसे दुघर्टना सहायता राशि से 24 अप्रैल 2018 को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। कुछ दिन बाद इसी हितग्राही के नाम सामान्य मृत्यु पर संबल योजना में 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता जारी की गई। खासबात यह है कि राशि जारी होने के बाद स्थानीय स्तर पर मामले की शिकायत हुई और जानकारी भोपाल तक उच्चाधिकारियों को पहुंची। गंभीर मामला होने के बाद श्रम विभाग के प्रमुख सचिव अशोक शाह ने कटनी कलेक्टर को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए हैं।

 

बालिका छात्रावास में दिनभर डेरा जमाए रहते हैं अधीक्षक पति, जारी है यह मनमानी, देखें वीडियोhttps://www.patrika.com/katni-news/male-teacher-in-girls-hostel-4954534/

 

कटनी और विजयराघवगढ़ में भी की गई गड़बड़ी
सरकारी योजना का नियम विरुद्ध लाभ दिलाने के दो अलग-अलग मामले कटनी और विजयराघवगढ़ जनपद में भी सामने आया है। इसमें जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत खरखरी द्वारा मृत व्यक्ति राकेश पाठक की मृत्यु के बाद पंजीयन करा दिया गया और राशि निकाल दी गई। विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत बड़ारी में भी मृतक शैलेंद्र कोल की मृत्यु के बाद पंजीयन कराया गया, लेकिन परीक्षण में पात्र नहीं पाए जाने पर अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान नहीं किया।

-दुघर्टना आर्थिक सहायता और संबल योजना में नियम विरुद्ध आर्थिल लाभ पहुंचाए जाने मामले में कार्रवाई की जा रही है। प्रकरण जिला पंचायत सीइओ को भेजी गई है।
एसबी सिंह कलेक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो