scriptयात्रियों की बढ़ी परेशानी: 20 ट्रेनें रहेंगी रद्द, शटल को किया शॉर्ट टर्मिनेट | 40 trains will remain cancelled | Patrika News
कटनी

यात्रियों की बढ़ी परेशानी: 20 ट्रेनें रहेंगी रद्द, शटल को किया शॉर्ट टर्मिनेट

रीवा स्टेशन पर अधोसरंचना कार्यों की प्रगति के लिए किया जा रहा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, २२ दिन रहेगी समस्या

कटनीAug 05, 2023 / 10:34 pm

balmeek pandey

train.jpg

40 trains will remain cancelled

कटनी. सतना-रीवा रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 22 दिन फिर मुसीबतों वाला सफर होगा। रीवा में होने वाले अधोसंरचना विकास कार्य को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग वर्क काया जा रहा है। इसके चलते २० ट्रेनें रद्द रहेंगी व शटल को रद्द कर दिया गया है। स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने बताया कि पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के रीवा स्टेशन पर नई रेललाइन, प्लेटफॉर्म लाइन, पिट लाइन, कोचिंग काम्प्लेक्स लाइन एवं एडी साइडिंग जैसे अधोसरंचना कार्यों के चलते 3 अगस्त से 25 अगस्त तक प्री एनआई/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है, जिसके परिणामस्वरूप इस स्टेशन से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त एवं जबलपुर, रीवा, जबलपुर शटल एक्सप्रेस को हिनौता रामबन रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है। बता दें कि प्री-एनआइ वर्क ३ अगस्त से १८ दिनों तक चलेगा। इसके अलावा एनआई वर्क २१ अगस्त से २५ अगस्त तक चार दिनों के लिए चलेगा।

ये यात्री ट्रेनें रहेंगी रद्द
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01751 रीवा-पनवेल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, 21 अगज्ञत तक, 01752 पनवेल-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 अगस्त से 22 अगस्त तक, 02185/02186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 से 19 अगस्त तक, 02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 से 24 तक, 02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 से 25 अगस्त, 11703 रीवा-डॉ. अम्बेडर नगर त्रि-साप्ताहिक ट्रेन 3 से 24, 11704 डॉ. अम्बेडर नगर-रीवा त्रि-साप्ताहिक ट्रेन 4 से 25 अगस्त तक 10-10 ट्रिप निरस्त रहेगी। 11751 रीवा-चिरमिरी त्रि-साप्ताहिक ट्रेन 4 से 25, 11752 चिरमिरी-रीवा त्रि-साप्ताहिक ट्रेन 5 से 26 अगस्त तक निरस्त, 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 24 अगस्त तक, 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन 3 से 25 अगस्त के मध्य 23-23 ट्रिप निरस्त रहेगी।

ये टे्रनें भी रहेंगी प्रभावित
गड़ी संख्या 11753 इतवारी-रीवा त्रि-साप्ताहिक ट्रेन 6 अगस्त से 24 अगस्त, 11754 रीवा-इतवारी त्रि-साप्ताहिक 5 अगस्त 26 अगस्त, 11755 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन 4 अगस्त से 26, 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन 3 से से 25 अगस्त तक 14-14 ट्रिप निरस्त रहेगी। 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन 11 अगस्त से 25 अगस्त, 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 12 अगस्त से 26 अगस्त के मध्य 15-15 ट्रिप निरस्त, 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 12 से 26 अगस्त के मध्य, 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 से 27 तक मध्य 15-15 ट्रिप निरस्त रहेगी। 11705/11706 जबलपुर-रीवा-जबलपुर के मध्य चलने वाली शटल एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन 3 से 25 अगस्त तक 23-23 ट्रिप हिनौता रामबन रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है।

Hindi News / Katni / यात्रियों की बढ़ी परेशानी: 20 ट्रेनें रहेंगी रद्द, शटल को किया शॉर्ट टर्मिनेट

ट्रेंडिंग वीडियो